यहां तीन दुकानों पर चोरी की वारदात, सामानों के साथ चोर गिरफ्तार
तीन माह पूर्व मोबाइल दुकान से हुई थी चोरी
अनूपपुर
Published: June 21, 2022 11:50:27 pm
अनूपपुर। रामनगर थाना में चोरी के सम्बंध में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने तीन माह बाद चोरी गए सामानों के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि 17 मार्च को मंजूर अली आलम पिता अब्दुल मजीद शाह निवासी डोला ने थाना में रिपोट दर्ज कराई थी कि राजनगर बस स्टैंड स्थित उसकी मोबाईल शॉप और अखिलेश अग्रवाल की किराना दुकान एवं संतोष चौररिया की जनरल स्टोर एवं पान दुकान से 16 मार्च की रात की अज्ञात चोर ने चोरी की है। जिसमें नगदी 20 हजार रुपए, मोबाइल सामग्री, व चांदी के सिक्के, गुटखा व सिगरेट के पैकेट कुल कीमत 86600 रुपए चोरी होना बताया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ की। जिसमें सायबर सेल और सीसीटीवी वीडियो फुटेज व साक्ष्यो के आधार पर आरोपी २० वर्षीय श्यामलाल सिहं पिता देवनारायण सिहं निवासी ग्राम बसनिहा सिंगरौली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें घटना को करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 नग की पैड मोबाइल, 1 नग एंड्राइड मोबाइल, 1 नग पावर बैंक, दो मेमोरी कार्ड, 1 नग पेनड्राइव, 1 नग ब्लूटूथ, 1 नग स्पीकर, 3 नग चार्जर, 6 नग मोबाइल कवर, 13 नग हेड फोन, 3 नग बाडी स्प्रे, 1 नग प्लास तथा नगदी 2 हजार रुपए कुल कीमत 25 हजार रुपए जब्त किए गए है। कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके बैस, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी, विवेक कुमार त्रिपाठी, सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार,पंकज मिश्रा शामिल रहे।
-----------------------------------------------

यहां तीन दुकानों पर चोरी की वारदात, सामानों के साथ चोर गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
