यहां 34 लाख रूपए से बनी उप स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं बिजली की सुविधा, सात साल से लगा है ताला
आंगनबाड़ी केन्द्र में संचालित हो रही स्वास्थ्य सेवाएं
अनूपपुर
Published: May 04, 2022 09:21:14 pm
अनूपपुर। जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम छूलकारी में ३४ लाख रुपए की लागत से बनाया गया उप स्वास्थ्य केन्द्र अनुपयोगी रूप में बेकार पड़ा है। यहां पिछले सात साल से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नहीं प्रदाय किया गया है। जिसके कारण बंद कमरे अब उपयोग के अभाव में धीरे-धीरे जर्जरता का स्वरूप लेने लगा है। बताया जाता है कि इस लाखों की नवीन भवन में बिजली कनेक्शन का अभाव है, जिसके कारण यहां संचालित होने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पास के आंगनबाड़ी केन्द्र में मुहैया कराई जा रही है। आलम यह है कि नवनिर्मित भवन को लोगों ने अपना निशाना बनाना भी शुरू कर दिया है, जहां खिडक़ी तथा दरवाजे तोडक़र ले गए हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य प्रबंधन एवं प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो लगभग 7 वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 34 लाख रुपए की लागत से स्थानीय ठेकेदार ने किया था। लेकिन बनने के बाद यह भवन बंद है, अब तक कार्यालय संचालित नहीं हो पाया है।
बॉक्स: बिजली के अभाव में आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्य की मजबूरी
उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए कार्यरत एएनएम रामकली मौर्य ने बताया कि भवन में अब तक विद्युत सुविधा का विस्तार नहीं हो पाया है। जिस वजह से मजबूरी में आंगनबाड़ी भवन में बैठकर उन्हें कार्य करना पड़ता है। कई बार अधिकारियों के आगमन पर इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब भवन के आसपास जंगल झाड़ भी उग आए हैं।
बॉक्स: खिडक़ी दरवाजे टूटे, बोर भी हुआ क्षतिग्रस्त
उपयोग नहीं होने के कारण आसामाजिक तत्वों ने नवनिर्मित इस उप स्वास्थ्य केंद्र भवन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भवन के अंदर बने शौचालय का दरवाजा एवं खिडक़ी को तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा अन्य सामग्रियां भी चोरी होने लगी है।
--------------------------------------------------

यहां 34 लाख रूपए से बनी उप स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं बिजली की सुविधा, सात साल से लगा है ताला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
