इस कॉलरी की संपत्ति पर चोरो की नजर, रेल की पटरी और बिजली के खंभे तक की चोरी, दो गिरफ्तार
बिजली का लोहे का खंभा तथा स्टोर रूम में रखे 10 नग रोलर एवं 8 नग रूफ बोल्ट, रॉड चोरी
अनूपपुर
Published: June 17, 2022 12:27:16 pm
अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी से लोहे के सामान चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार बैस ने बताया कि 15 जून को ५८ वर्षीय ब्रिज शंकर तिवारी पिता लालमणि तिवारी जो राजनगर आरओ कोयला खदान में सुरक्षा प्रभारी है, ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेखित किया था कि 7/8 खदान राजनगर में रेलवे लाइन के किनारे बिजली का लोहे का खंभा तथा स्टोर रूम में रखे 10 नग रोलर एवं 8 नग रूफ बोल्ट, रॉड एवं रेलवे लाइन के किनारे लगे हुए लोहे के खंभे अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिए हैं। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान २० वर्र्षीय आरोपी अमित कुमार चौधरी पिता मनोज चौधरी एवं ४० वर्षीय लल्लू यादव पिता गंगा यादव दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 3 काली बस्ती राजनगर को हिरासत लिया गया। दोनों से पूछताछ की गई, जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए लोहे का खंभा, 10 नगर रोलर, 8 नग रूफ बोल्ट रॉड एवं आरी, ब्लेड सहित कुल 30 हजार रुपए के सामान जब्त किए गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी, श्याम शुक्ला, राहुल प्रजापति शामिल रहे। विदित हो कि इससे पूर्व भी कबाड़ चोरो के गिरोह ने कई बार आरओ राजनगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें लाखों की संम्पत्ति चुरा ले गए थे।
----------------------------------------------------------

इस कॉलरी की संपत्ति पर चोरो की नजर, रेल की पटरी और बिजली के खंभे तक की चोरी, दो गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
