बाइक की डिक्की में थी ये चीज, पलक झपकते ही चोरो ने डिक्की तोड़ किया पार
1 लाख रुपए की चोरी, महीने में दूसरी बड़ी चोरी
अनूपपुर
Published: May 12, 2022 04:22:55 pm
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो चले हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं। थाना क्षेत्र में ऐसा गिरोह है जो कि कॉलरी कर्मचारियों के वेतन के समय उनकी रेकी करते हुए डिक्की में रखें रुपए पलक झपकते ही गायब कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं कर पाती है। बिजुरी नगरपालिका वार्ड क्रमांक 2 माइनस कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम साहू की बाइक की डिक्की तोडक़र अज्ञात चोरो एक लाख रूपए चोरी करने को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि पुरूषोत्तम साहू एसईसीएल रीजनल वर्कशॉप बिजुरी में कार्यरत हैं। मंगलवार को वह बैंक से वेतन निकालने के लिए गए हुए थे। बैंक से 1 लाख रुपए निकालने के बाद अपनी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमबी 2856 के डिक्की में रखकर दुकान से कुछ सामान लेने के लिए चले गए। इसी दौरान बैंक से उनके पीछे रैकी कर रहे अज्ञात बदमाशों ने सामान लेने के दौरान डिक्की तोडक़र उसमें रखें रुपए लेकर फरार हो गए। दुकान से लौटने के बाद पुरुषोत्तम साहू ने डिक्की खुला हुआ पाया। तलाशी लेने पर उसमें रखे हुए 1 लाख रुपए गायब मिले। जिसकी शिकायत तत्काल बिजुरी थाने में दर्ज कराई।
बॉक्स: माहभर में दूसरी बड़ी घटना
बाइक की डिक्की से रुपए की चोरी का यह दूसरा मामला था । पिछले महीने 11 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 14 निवासी वीरेंद्र श्रीवास् ने बैंक से 60 हजार रुपए निकालें थे। जिसके बाद हनुमान मंदिर चौक के पास दुकान में कुछ सामान खरीदने के लिए चले गए। इतने में दो अज्ञात चोरों ने वीरेंद्र की बाइक की डिक्की में रखे हुए 50 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। पीडि़त ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद पाई गई। बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है।
---------------------------------------------------------

बाइक की डिक्की में थी ये चीज, पलक झपकते ही चोरो ने डिक्की तोड़ किया पार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
