scriptवाहन से डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 7 अन्य फरार | Three accused arrested for stealing diesel from vehicle, 7 others absc | Patrika News

वाहन से डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 7 अन्य फरार

locationअनूपपुरPublished: Feb 23, 2020 09:39:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पॉकलेन और जेसीबी के डीजल टैंक को निकाली थी 350 लीटर डीजल

Three accused arrested for stealing diesel from vehicle, 7 others absc

वाहन से डीजल चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 7 अन्य फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के जोगीटोला में जयमाता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी कैप में रात के समय खड़ी दो वाहनों पॉकलेन और जेसीबी के डीजल टैंक को तोडक़र उससे निकाली गई ३५० लीटर डीजल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी गए डीजल के साथ चोरी में उपयोग हुए लग्जरी कार वाहन को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि २१ फरवरी को आनंद कुमार सिंह पिता रामजी सिंह सुपरवाईजर जयमाता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सूचना दी गई थी कि २०-२१ फरवरी की दरमियानी रात को अज्ञात लोगों द्वारा ३५० लीटर डीजल कीमत २७ हजार चोरी कर ली गई है। चोरों ने पॉकलेन और जेसीबी के डीजल टैंक को तोडक़र डीजल निकाला था। मामले में शिकायत दर्ज कर विवेचना में मुखबिर की सूचना पर गांव सिलपुर निवासी रोहणी लोनी पिता अयोध्या लोनी, राजेश कुमार पटेल पिता छोटेलाल पटेल निवासी पुस्करी सीधी के साथ अन्य ७ लोगों द्वारा चोरी की घटना अंजाम देने की जानकारी सामने आई। जिसमें सभी आरोपियों ने दो लग्जरी कार व जीप का इस्तेमाल कर डीजल चोरी किया और चोरी किए गए डीजल को अशोक केवट पिता परसराम केवट निवासी चोलना को बिक्री कर दिया। मामले में तीन आरोपियों रोहिणी, राजेश पटेल, और अशोक केवट को २२ फरवरी को गिरफ्तार करते हुए एक लग्जरी वाहन को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, अरबिन्द दुबे, आरक्षक रजनीश तिवारी, कृपाल सिंह, भानूप्रताप सिंह, शामिल रहे।
——————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो