scriptकरंट लगाकर भालू के शिकार में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य तीन अन्य आरोपी फरार | Three accused arrested in bear hunting by current, main three other ac | Patrika News

करंट लगाकर भालू के शिकार में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य तीन अन्य आरोपी फरार

locationअनूपपुरPublished: Jan 22, 2020 09:28:26 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

वनविभाग ने आरोपियों की न्यायालय पेशी कर लिया रिमांड, शिकार व शिकार सम्बंधित करेगी पूछताछ

Three accused arrested in bear hunting by current, main three other ac

करंट लगाकर भालू के शिकार में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य तीन अन्य आरोपी फरार

अनूपपुर। बिजुरी वनपरिक्षेत्र के बीट दुल्हीबांध एवं रेउसा के बीच कक्ष क्रमांक पी ५५१ में आधा दर्जन शिकारियों द्वारा बिजली की करंट बिछाकर १६ वर्षीय भालू की मौत के बाद उसके शरीर के अंग काटकर शव को अन्य बीट कक्ष में फेंक छिपाने के मामले में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसे २१ जनवरी को न्यायालय पेश कर रिमांड में लिया है। जिससे अब फरार अन्य आरोपियों की जानकारी के साथ उनके द्वारा पूर्व में किए गए शिकार के सम्बंध में पूछताछ करेंगे। वहीं मामले में मुख्य तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी तलाश में वनविभाग अमला जुटा है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों में २५ वर्षीय संतोष पिता देवशरण अगरिया, १९ वर्षीय रण सिंह पिता परमेश्वर सिंह तथा ४६ वर्षीय रामपाल पिता मानधाता सिंह तीनों निवासी रेउसा है। वनमंडला अधिकरी एमएस भगदिया ने बताया कि १३-१५ जनवरी के बीच कक्ष क्रमांक पी ५५१ में लगभग आधा दर्जन से अधिक शिकारियों ने जंगली जानवरों के शिकार में जीआई तार में बिजली लगाकर बिछा दिया था, जिसमें एक १६ वर्षीय नर भालू फंस गया और बिजली की करंट में उसकी मौत हो गई। १५ जनवरी को शिकारियो ने मृत भालू को देखकर उसे छिपाने के उद्देश्य से सभी ने मिलकर उसे चंद किलोमीटर दूर केशौरी बीट कक्ष क्रमांक आरएफ ५५८ में फेंक दिया। और मृत भालू के पंजों सहित उनके अन्य अंग काट लिए। बताया जाता है कि शव के सडऩे की दुर्गंध पर १७ जनवरी को वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिजुरी रमेश सिंह पाटले ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सीसीएफ एके जोशी, वनमंडलाधिकारी अनूपपुर एमएस भगदिया, एसडीओ वन ओजी गोस्वामी को दी, जहां अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार किया। सीसीएफ ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर मुखबिर की सूचना पर वनविभाग अमला ने संदेह के आधार पर तीन शिकारियों को पूछताछ के लिए लिया, जहां पूछताछ में तीनों ने शिकार करने के साथ अपने तीन मुख्य साथियों के नाम बताए। वहीं आरोपियों के निशानदेही पर शिकार में उपयोग किए गए सामग्रियों को जब्त किया। वनविभाग अमला तीनो फरार शिकारियों की तलाश में जुटी है।
——————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो