script

आंधी के साथ झमाझम बारिश, बिजली के तारों पर गिरे वृक्ष, कोतमा और बिजुरी में अंधेरा

locationअनूपपुरPublished: May 27, 2022 10:17:21 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

नौतपा की गर्मी और बार-बार बिजली कटौती से परेशान हो रहे उपभोक्ता

Thunderstorms accompanied by rain, trees fell on electric wires, darkn

आंधी के साथ झमाझम बारिश, बिजली के तारों पर गिरे वृक्ष, कोतमा और बिजुरी में अंधेरा

अनूपपुर । मौसम में पिछले तीन दिनों से लगातार आए बदलाव और आंधी और बारिश के बने सिलसिल से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। आंधी से जहां बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, वहीं घरों में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के बंद होने के साथ जलापूर्ति की सेवाएं भी बंद हो रही है। सबसे अधिक परेशानी तक बढ़ जाती है कि जब नौपता के इस उमस और गर्मी के बीच बिजली के अभाव में कूलर और पंखा बंद हो जाए। बिजली की कटौती से नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही स्थानों पर उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सुबह से रात तक बिजली की आंख मिचौली में उपभोक्ताओं को ८-१० घंटे तक अंधेरे में समय व्यतीत करना मजबूरी बन गई है। २७ मई को भी कोतमा विकासखंड क्षेत्र में आंधी और बारिश का दौर चला। जिसमें कई स्थानों पर तेज आंधी में बिजली के तारों पर पेड़ गिर गए। इससे कोतमा सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजुरी में शाम से बिजुरी की आपूर्ति बंद पड़ी है। सारा शहर अंधेरे में सिमटा हुआ है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य कराया जा रहा है। बताया जाता है कि कई जगह तार के भी टूट जाने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है।
बच्चो ने उठाया बारिश का लुफ्त
पानी बरसने के कारण जहां मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं बच्चों ने भी दोपहर झमाझम हुई बारिश में भींगकर गर्मी से राहत पाने को महसूस किया। छोटे-छोटे के साथ बड़ों ने भी बारिश की बौछार में भींग कर बदले मौसम का आनंद लिया। फिलहाल जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित अन्य स्थानों पर आसमान में काले बादल छाए हैं, वहीं कुछ स्थानों पर अब भी बंूदाबांदी के रूप में आसमान से बारिश के पानी गिर रहे हैं।
————————————-

ट्रेंडिंग वीडियो