script

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अप्रैल से ट्रेनों के समय व परिचालन में होगा परिवर्तन

locationअनूपपुरPublished: Mar 30, 2019 09:31:02 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बिलासपुर की जगह उसलापुर से चलेंगी ट्रेनें

Travelers please note, changes in the timing and operation of trains f

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अप्रैल से ट्रेनों के समय व परिचालन में होगा परिवर्तन

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल ने बिलासपुर से कटनी रेल सेक्शन में चलने वाली कुछ ट्रेनों का जहां समय परिवर्तन किया है वहीं कुछ ट्रेनों को अब बिलासपुर की जगह उसलापुर से दुर्ग के लिए रवाना किया जाएगा। यह परिवर्तन 1 से 7 अप्रैल के मध्य लागू हो जाएगा। हाल ही में जिन ट्रेनों का अप्रैल से बिलासपुर स्टॉपेज निरस्त किया गया है, उनमें प्रमुख ट्रेनें हैं 18205 दुर्ग-नौतनवा एवं 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस,18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, 22896 फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस साथ ही इन ट्रेनों के समय में भी 15 से 20 मिनट का परिवर्तन भी किया गया है। दैनिक समय 1 अप्रैल 2019 को रेलवे की विस्तृत समय सारणी प्रकाशित करने जा रहा है। जिसमें बिलासपुर, उसलापुर, कटनी, कटनी-मुड़वारा, कटनी-साउथ जाने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी के साथ परिवर्तन समय सारणी भी उपलब्ध रहेगी।
बॉक्स: बुधवार-शनिवार को ट्रेन निरस्त एवं देर से चलेंगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यात्रियों को सचेत कर दिया है कि बुधवार और शनिवार को यात्रा सोच-समझकर करें। क्योंकि कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, वहीं कुछ ट्रेनें बिलम्ब से चलेंगी। अप्रैल से जून तक यह परिस्थिति बनी रहेगी। 51605 कटनी-मुड़वारा चिरमिरी पैसेंजर मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। वहीं 51606 बुधवार व शनिवार चिरमिरी कटनी मुड़वारा पैसेंजर निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से बुधवार शनिवार को डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस बुधवार एवं शनिवार को अंबिकापुर से 3 घंटे देरी से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 68747/68748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर मेमू बुधवार और शनिवार को शहडोल स्टेशन में समाप्त हो जाएगी। यह कटनी नहीं जाएगी। ट्रेन नंबर 58702/58701 अंबिकापुर शहडोल अंबिकापुर पैसेंजर बुधवार एवं शनिवार को शहडोल नहीं जाएगी अनूपपुर में समाप्त हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो