बिना चिकित्सक टेलीमेडिसिन विधि से सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज
अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलियाबड़ी
अनूपपुर
Updated: March 07, 2022 09:29:50 pm
अनूपपुर। जिले में चिकित्सक विशेषज्ञों की कमी के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी सेवाएं देेने वाले चिकित्सकों की कमी ने मरीजों को इलाज से वंचित कर दिया है। जहां लाखो-करोड़ों की लागत से बनी स्वास्थ्य भवन की बिल्डिंग आधी-अधूरी सुविधाओं में संचालित हो रहा है, लेकिन यहां आने वाले मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती। ऐसा ही अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालात बने हुए हैं, जहां चिकित्सक के उपलब्ध नहीं होने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की कमी के मामलेे में इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी एवं सीएमएचओ तक को भी दिया जा चुका है, बाद भी यहां चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
बॉक्स: फर्मासिस्ट और वार्ड ब्यॉय के भरोसे संचालित केन्द्र
बताया जाता है कि यहां चिकित्सकों के अभाव में स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी यहां पदस्थ फार्मासिस्ट सहित स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्यॉय द्वारा निभाई जा रही है। इससे जहां मरीजों का सामान्य रूप में हल्की उपचार ही संभव हो पाती है। क्योंकि बिना चिकित्सक के पर्ची लिखी गंभीर मामलों की दवा मरीजों को नहंी दी जा सकती। जिसके कारण गंभीर समस्या होने पर मरीजों को कोतमा जाना पड़ता है।
बॉक्स: टेलीमेडिसिन से हो रहा उपचार
चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा बहुउद्देशीय योजना के तहत प्रारंभ की गई टेलीमेडिसिन उपचार पद्धति को भी मजाक बनाकर रख दिया गया है। इसके तहत गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार के लिए इसे प्रारंभ किया गया था, लेकिन यहां पदस्थ स्टाफ के द्वारा सर्दी खांसी और अन्य मामूली बीमारियों में भी इसी पद्धति से उपचार किया जाता है। वहीं बिजली गुल होने तथा इंटरनेट सर्वर खराब होने पर इस सुविधा का लाभ भी मरीजों को यहां नहीं मिलता है।
---------------------------------------------

बिना चिकित्सक टेलीमेडिसिन विधि से सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
