वृक्ष हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा, शुद्ध और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए पौधारोपण जरूरी
पौधारोपण अभियान: पुलिस अधीक्षक और जिपं सीईओ ने किया पौधारोपण, संरक्षण के दिए निर्देश
अनूपपुर
Published: March 05, 2022 10:13:00 pm
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने एवं वनों की संरक्षण में 1 से 5 मार्च तक चलाए जा रहे पौधारोपण महाअभियान में शासकीय अधिकारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण आरंभ कर दिया गया है। जिसमें जिला पंचायत परिसर में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं जिपं सीईओ हर्षल पंचोली सहित अन्य पदाधिकारियों ने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों से धरती पर जीवन को बचाने अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष सदैव से ही हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। हमारा कत्र्तव्य है कि सभी नागरिक पेड़ बचाएं, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे। जिपं सीईओ ने कहा पौधरोपण का उद्देश्य शुद्ध और स्वच्छ समाज का निर्माण करना है, जिसमें कृत्रिमता नहीं, बल्कि वास्तविकता हो। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान देखा गया कि वृक्ष द्वारा नि:शुुल्क मिलने वाला ऑक्सीजन हमें मूल्य पर भी कितना दुर्लभ हो गया था, जो कि संकट का संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को वृक्षों का महत्व समझना जरूरी है और उज्ज्वल भविष्य के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर जिपं के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान जपं जैतहरी सीईओ सतीश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों तथा गौशालाओं में और पशुु चिकित्सा सेवाओं के उप संचालक द्वारा पशु चिकित्सालय परिसर में जबकि उद्यानिकी विभाग द्वारा परासी उद्यान तथा हितग्राहियों की निजी भूमि में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
----------------------------------------------

वृक्ष हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा, शुद्ध और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए पौधारोपण जरूरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
