scriptनौकरी नहीं दिए जाने से परेशान युवक ने दोनो हाथ काटे जाने की प्रशासन से मांगी अनुमति | Troubled over not being given a job, the youth sought permission from | Patrika News

नौकरी नहीं दिए जाने से परेशान युवक ने दोनो हाथ काटे जाने की प्रशासन से मांगी अनुमति

locationअनूपपुरPublished: Jul 03, 2020 09:08:27 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आदर्श पुनर्वास नीति के तहत मोजरबेयर द्वारा नहीं दी जा रही नौकरी, पिता लकवाग्रस्त भरणपोषण में परेशानी

Troubled over not being given a job, the youth sought permission from

नौकरी नहीं दिए जाने से परेशान युवक ने दोनो हाथ काटे जाने की प्रशासन से मांगी अनुमति

अनूपपुर। जैतहरी स्थित संचालित मोजरबेयर पावर प्लांट कंपनी में प्रेसीजन नियोजन के रूप में कार्यरत युवक भीमसेन केवट ने ठेकेदार द्वारा काम से निकाले जाने तथा कंपनी द्वारा दोबारा काम नहीं देने से नाराज युवक ने अब अपने दोनों हाथ कटवाए जाने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। युवक का कहना है कि उसके पिता लकवा ग्रस्त है और वह घर का जिम्मेदार सदस्य है। लेकिन रोजगार नहीं होने के कारण परिवार का भरण पोषण में परेशानी गुजर रही है। भीमसेन का कहना है कि कंपनी के करारनामे के तहत वह नामित खातेदार है और मप्र आदर्श पुनर्वास नीति के तहत २५.०३.१० के शर्तो के अनुसार नौकरी के लिए नामित सदस्य है। प्लांट के अंदर ही कार्यरत शिव शक्ति पावर सर्विसेज प्रा लिमि. से कार्य का अनुभव प्राप्त है। बावजूद ठेकेदार द्वारा २५ फरवरी को बिना कारण उसे काम से निकाल दिया है। बार बार अपील पर काम दिया जाता है और फिर कुछ दिनों बाद निकाल दिया जाता है। जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हो चुका है। इस सम्बंध में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आवेदन भी देकर न्याय की मांग की गई, लेकिन आजतक कुछ कार्रवाई नहीं हो सकी है।
—————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो