scriptकीचड़ में फंसा बोल्डर से लदा ट्रक, आधा घंटा यातायात हुआ प्रभावित | Truck impacted by boulder trapped in mud, half-hour traffic affected | Patrika News
अनूपपुर

कीचड़ में फंसा बोल्डर से लदा ट्रक, आधा घंटा यातायात हुआ प्रभावित

जेसीबी की मदद से निकला वाहन, नागरिकों को मिली राहत

अनूपपुरMar 26, 2019 / 09:55 pm

Rajan Kumar Gupta

Truck impacted by boulder trapped in mud, half-hour traffic affected

कीचड़ में फंसा बोल्डर से लदा ट्रक, आधा घंटा यातायात हुआ प्रभावित

अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी निर्माणाधीन मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बोल्डर से लदा ट्रक कीचड़ में जा फंसा। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर लगभग आधा घंटा तक जाम व यातायात अवरूद्ध की समस्या बन गई। आनन फानन में सडक़ निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से ट्रक को बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान दोनों दिशाओं में भारी वाहनों का लम्बा जाम लग गया। हालांकि छोटी वाहनें साईड से निकलने में सफल रही, अन्यथा पूरी मार्ग ही जाम में तब्दील हो जाता और फिर परेशानी का कारण बनता। बताया जाता है कि नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र के शिवमंदिर चौराहा के पास लगभग फीट भर गड्ढे को भरने सडक़ निर्माण एजेंसी ने मिट्टी का भराव करवा दिया था। चंद समय बाद अमरकंटक तिराहा से जैतहरी की ओर जा रहा ट्रक अचानक दलदलनुमा कीचड़ में जा फंसा। चालक के प्रयासों के बाद भी वाहन कीचड़ से नहीं निकल सका। जिसके बाद सडक़ निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने जाम के कारण कार्य को प्रभावित होता देखकर तत्काल जेसीबी से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया। विदित हो कि अमरकंटक तिराहा से तुलसी महाविद्यालय तक लगभग दो किलोमीटर लम्बी सडक़ वर्तमान में निर्माणाधीन है, जिसमें बार बार वाहनों के कीचड़ में फंसने तथा मिट्टी में धंसने का सिलसिला बना हुआ है। इसमें जाम की समस्या सबसे अधिक बनती है।
बॉक्स: फटकार के बाद काम में आई तेजी
कलेक्टर की बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग को लगाई गई फटकार के बाद मंगलवार को सडक़ निर्माण कार्य में तेजी देखी गई। कर्मचारियों ने सोमवार से मंगलवार की शाम तक लगभग ३०० मीटर लम्बी सडक़

Home / Anuppur / कीचड़ में फंसा बोल्डर से लदा ट्रक, आधा घंटा यातायात हुआ प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो