scriptबाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | Two accused arrested for breaking a bike trunk and arrested 70 thousan | Patrika News

बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

locationअनूपपुरPublished: May 28, 2020 10:02:02 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पुलिस ने पूर्व की घटनाओं के आधार पर आरोपियों की पतासाजी

Two accused arrested for breaking a bike trunk and arrested 70 thousan

बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

अनूपपुर। कोतमा बाजार में बाइक की डिक्की तोडक़र उसमें रखे 70 हजार रूपए चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 28 मई को पकड़ उनके कब्जे से 52 हजार नगद, बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं एक बाइक को जब्त किया। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ मग्घू कंजर को न्यायालय में पेश किया है। वहीं एक आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कंजर फरार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 5 मई को ग्राम चंगेरी निवासी रामावतार गुप्ता ने बाइक की डिक्की से पैसे चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि कोतमा ग्रामीण बैंक शाखा के खाते से 75 हजार रूपए निकाला था, इसमें 70 हजार रूपए अपने बाइक की डिक्की में रखा और 5 हजार रूपए का कीटनाशक दवाई खरीदने के पॉकेट में रख लिया था। बीज भंडार दुकान से खरीदी बाद वापस बाइक के पास आने पर देखा कि डिक्की टूटी है उसमें रखा 70 हजार नगद गायब है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की। पतासाजी के लिए उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे की टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पूर्व में हुए इसी तरह की घटनाओं को जोड़ते हुए उसमें शामिल आरोपियों की तलाश आरम्भ की। पुलिस ने शहडोल, सीधी, अनूपपुर, खम्रौध, देवगवां, केशवाही एवं भोलगढ़ पहुंच सीसीटीवी में कैद आरोपियों की पहचान कराई। जिसमें उनकी पहचान अरविंद कुमार पिता प्रताप सिंह पत्थलगांव जिला जशपुर, जितेन्द्र उर्फ जित्तू कंजर, रामनारायण उर्फ मग्घू पिता सीताराम कंजर निवासी भोलगढ़ अनूपपुर के रूम में की गई। जिसके मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर कोतमा में होने पाया गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के केशवाही में होने की सूचना पर दबिश देते हुए दो आरोपी अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ मग्घू कंजर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामावतार गुप्ता के बैंक से रूपए निकालने और डिक्की में डालते उसे देख लिया था, जिसे मौका पाकर डिक्की तोडक़र रूपए निकाल कर भाग निकला।
————————————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो