scriptअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर 60 हजार की धोखधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested in the case of fraud of 60 thousand by becoming A | Patrika News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर 60 हजार की धोखधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

locationअनूपपुरPublished: Aug 25, 2019 03:57:48 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

रूपए की आवश्यकता की बात कहते खाते में ट्रांजेक्शन करने तथा बाद में रूपए वापस कर देने की कही थी बात

Two accused arrested in the case of fraud of 60 thousand by becoming A

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर 60 हजार की धोखधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनकर ६० हजार रूपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों में ३५ वर्षीय उदय सिंह जाटव पिता स्व. भरोसीराम निवासी थाना बालघाट जिला करोली राजस्थान, ५५ वर्षीय समय सिंह जाटव पिता स्व. रामखुशी जाटव निवासी आलावाड़ा थाना सुरोठ राजस्थान शामिल है। राजेन्द्रग्राम पुलिस की जानकारी के अनुसार थाना राजेन्द्रग्राम में २२ जुलाई को केदार प्रसाद पिता जानकी प्रसाद गुप्ता निवासी राजेन्द्रग्राम ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि १७ जून को उसके मोबाइल नंबर में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताते हुए 60 हजार रूपए की आवश्यकता होने की बात कहते हुए खाते में ट्रांजेक्शन करने तथा बाद में रूपए वापस करने देने की बात कही। जिस पर केदार प्रसाद गुप्ता उसके झांसे में आकर रूपए खाता क्रमांक ५१०६०२२५६९५ एवं ३३६३९६१४९३३ में डाल दिया। लेकिन बाद में संपर्क करने पर फोन बंद आने लगा। इस सम्बंध में शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। पूरा मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम से ठगी करने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के मार्गदर्शन में अज्ञात मोबाइल धारक के संबंध में कॉल डिटेल निकाला गया। जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर राजस्थान भेजा गया। पुलिस टीम ने राजस्थान पहुंचकर दो आरोपियों को २३ अगस्त को गिरफ्तार किया गया। मामले में अब भी दो आरोपी महेश मीणा निवासी खोयली थाना नादोती राजस्थान एवं मोबाइल धारक अशोक मीणा निवासी मीनाखेडिय़ा थाना सलेमपुर जिला दौसा राजस्थान फरार बताए जा रहे है। कार्रवाई में थाना प्रभारी केएस पेन्द्रो, उपनिरीक्षक डीएस मरावी, प्रधान आरक्षक विनय सिंह एवं आरक्षक मूरत सिंह की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो