scriptदो माह बाद भी डेढ़ किलोमीटर लम्बी सडक़ की अधूरी बेस, धूल के गुबार में घुट रहा नगरीय जनजीवन | Two months later, a half-a-kilometer long road is incomplete, the urba | Patrika News

दो माह बाद भी डेढ़ किलोमीटर लम्बी सडक़ की अधूरी बेस, धूल के गुबार में घुट रहा नगरीय जनजीवन

locationअनूपपुरPublished: Apr 23, 2019 11:59:24 am

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

तीन करोड़ की राशि स्वीकृति, सडक़ निर्माण अधूरा

Two months later, a half-a-kilometer long road is incomplete, the urba

दो माह बाद भी डेढ़ किलोमीटर लम्बी सडक़ की अधूरी बेस, धूल के गुबार में घुट रहा नगरीय जनजीवन

अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग की निर्माणाधीन डेढ़ किलोमीटर लम्बी सडक़ शासन प्रशासन के नाक के अंदर की जख्म जैसी बन गई, जिसे चाहकर भी छेड़ा और छोड़ा नहीं जा सकता। फरवरी माह में खनिज मद से ३ करोड़ की राशि की स्वीकृत प्रदान करने और प्रभारी मंत्री द्वारा धूल से जल्द मुक्ति दिलाने शीध्र निर्माण पूर्ण के दिए निर्देश के दो माह बीतने के बाद भी निर्माण कार्य आधी भी पूर्ण नहीं हो सकी है। दो माह में भी ठेकेदार द्वारा मात्र आधी किलोमीटर लम्बी सडक़ की बेस तैयार की गई है उसपर मजबूत कंक्रीट की परत बिछाना शेष है। जबकि किलोमीटर लम्बी सडक़ की न तो बेस पड़ी है और ना ही समतलीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है। इसे देखकर लगता है कि मानो नगरवासियों को सालभर और धूल के गुबार में अपनी जिंदगी गुजारनी होगी। मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के आश्वासन में अप्रैल माह भी अब अंत होने को पहुंची है। लेकिन डेढ़ किलोमीटर लम्बी सडक़ अबतक अधूरी है। लोगों का कहना है कि इससे भली पूर्व की जर्जर सडक़ ठीक थी, कम से कम उसमें सांसे तो नहीं घुटती थी। विदित हो कि अनूपपुर के अमरकंटक तिराहा से जैतहरी वाया वेंकटनगर तक ५७ करोड़ की लागत से लगभग ४०.६०० मीटर सडक़ निर्माण कार्य आरम्भ किया गया। इसमें दो साल बाद बजट कम होने की बात कहते हुए ठेकेदार की मांग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सहमति पर ११ करोड़ और राशि की बढोत्तरी कराई गई। लेकिन फरवरी २०१८ के दौरान अनूपपुर-जैतहरी मार्ग निर्माण के दौरान जैसे ही नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र के तुलसी महाविद्यालय से लेकर अमरकंटक तिराहा तक सडक़ निर्माण का कार्य आरम्भ हुआ, ठेकेदार ने अपना बकाया भुगतान लगभग ३ करोड़ की राशि के भुगतान के अभाव में निर्माण कार्य बंद कर दिया। इसके कारण सालभर तक निर्माण कार्य बंद रहा। इसके बाद पुन: नगरवासियों की मांग पर अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने सप्ताहभर का अल्टीमेंटम देते हुए ठेकेदार से निर्माण कार्य शीध्र आरम्भ करने के निर्देश दिए। लेकिन पैसे के बिना निर्माण कार्य आरम्भ नहीं करने ठेकेदार की बात पर विधायक ने खनिज मद से राशियां उपलब्धता कराने की बात कही। इसके बाद१४ फरवरी को जिला प्रभारी मंत्री के जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सडक़ की दुर्दशा तथा नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल खनिज मद से ३ करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए सडक़ का निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन राशियां की स्वीकृति के बाद भी अनूपपुर-जैतहरी मार्ग अब नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में बदहाल बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो