कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ दिल्ली से आए परिवार की दो महिलाएं भी संक्रमित
प्राथमिक सम्पर्क के 19 रिपोर्ट में से 2 में पाया गया संक्रमण, अब दो बच्चों के भेजे सैम्पल

अनूपपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब २८ कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। जिसमें २३ को डिस्चार्ज किया जा चुका है। १३ जून की सुबह ही कोतमा निवासी युवती के स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद शाम को आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त 19 रिपोर्ट में से 2 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दोनों ही संक्रमित महिलाएं दिल्ली से ग्राम डोला आए पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं। इनमें 40 वर्षीय महिला और २६ वर्षीय युवती हैं, जो दिल्ली से 6 जून को पूर्व में पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ दिल्ली से अनूपपुर आए थे। रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में शिफ़्ट कर दिया गया है। और परिवारजनो को आइसोलेट कर दिया गया है। इस दौरान दो बच्चे के भी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि दोनों ही महिलाओं का स्वास्थ्य स्थिर है एवं उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया है। कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में इलाजरत शेष 3 व्यक्ति भी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस प्रकार अब तक प्राप्त कुल 966 रिपोर्ट में से 938 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। जबकि 28 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वर्तमान में कोरोना पॉज़िटिव व्यक्तियों की संख्या 5 है। एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि दोनो ही संक्रमित कंटेनमेंट ज़ोन से ही हैं। जिसके कारण कोई भी नया कंटेनमेंट ज़ोन नहीं बनाया गया है।
----------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज