script

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस खेत में पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

locationअनूपपुरPublished: Oct 21, 2019 08:43:31 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

9 यात्रियों को आई गम्भीर चोंट जिला अस्पताल में भर्ती, चालक मौके से फरार

Uncontrolled bus full of passengers overturned in the field, more than

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस खेत में पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

अनूपपुर। केशवाही से अनूपपुर आ रही यात्रियों से भरी बस ग्राम सीतापुर पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार लगभग ५० से अधिक यात्रियों में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों को चोंटे आई। इनमें ९ यात्रियों को गम्भीर चोंट लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। दुर्घटना २० अक्टूबर की दोपहर १.५० बजे के आसपास घटित हुई, जहां बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गया। बस यात्रियों ने घटना की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस १०८ को दी। सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस की चार वाहन मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन भदौरिया बस सर्विस की बताई जा रही है। घायलों का कहना है कि सीतापुर गांव के पेट्रोल पम्प के पास सडक़ सूनसान व खाली थी, बस भी अधिक र$$फ्तार में नहीं थी। लेकिन अचानक बस चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और लहराती बस सडक़ से २५ फीट दूर खेत में जा पलटी। शुक्र रहा कि बस ने दो-तीन करवट नहीं मारी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि बस क्रमांक एमपी १८ पी ०१२१ केशवाही से सुबह १२.४५ बजे खुली थी, जहां अनूपपुर तक आने के दौरान बस में लगभग ५० से अधिक यात्री सवार थे। लेकिन बस जैसे ही अनूपपुर जिला मुख्यालय के निकट ग्राम ंपंचायत बरबसपुर सीतापुर गांव के स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें १७-१८ यात्रियों को चोंटे आर्इं है। बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस बस को खींचकर थाना लाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल की जानकारी के अनुसार घायलों में ३६ वर्षीय राधा यादव पति श्यामलाल यादव निवासी पेंड्रा छत्तीसगढ़, ४१ वर्षीय चम्पा कुरी पति परदेशी कुरी निवासी मरवाही छग, ५९ वर्षीय बासमती पति रामसजीवन महरा निवासी सिवनी जैतहरी अनूपपुर, ५५ वर्षीय नानबाई पति रामकृपाल निवासी सिवनी जैतहरी, ३५ वर्षीय रमेशिया बाई पति अधराज गोंड निवासी मलैया केशवाही शहडोल, ३५ वर्षीय रमजनिया बाई पति विजय गोंड निवासी केशवाही चौकी शहोल, डोमनिया चौधरी पति लडू चौधरी मलैया केशवाही, ३५ वर्षीय राधिका नामदेव पति बारेलाल नामदेव निवासी केशवाही, ३८ वर्षीय कुसुम बाई पति लखन नामदेव निवासी केशवाही, ३० वर्षीय रेवालाल पिता रोशन महरा निवासी गोधन जैतहरी, ४० वर्षीय कुसुम कोल पति लल्लू कोल निवासी रामपुर अमलाई, ३५ वर्षीय रागिनी महरा पति सुरेश महरा निवासी केशवाही, २० वर्षीय मधु महरा पति टेकमचंद्र महरा निवासी गोधन जैतहरी, ३० वर्षीय सियावती पति अशोक कोल निवासी लखनपुर अनूपपुर, ४ वर्षीय आशीष निवासी लखनपुर, २३ वर्षीय पप्पू बैगा पिता तेरसू बैगा निवासी विवेकनगर अनूपपुर शामिल है। वहीं पुरानी बस होने के कारण दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस का आगे का हिस्सा जगह जगह टूटकर बिखर गया। कांच टूट गए।

ट्रेंडिंग वीडियो