scriptकुलपति ने किया आह्वान कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को युवा करें साकार | Vice Chancellor called upon youth to realize the dream of Skill India | Patrika News

कुलपति ने किया आह्वान कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को युवा करें साकार

locationअनूपपुरPublished: Aug 17, 2019 01:36:47 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

आईजीएनटीयू में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम

Vice Chancellor called upon youth to realize the dream of Skill India

कुलपति ने किया आह्वान कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को युवा करें साकार

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह झंडारोहण, परेड और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. टीवी कटटीमनी ने छात्रों का आह्वान किया कि वे कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को साकार बनाएं। कुलपति ने झंडारोहण के बाद एनसीसी, एनएसएस, सुरक्षा गार्डों और मॉडल ट्राइबल स्कूल के छात्रों की परेड की सलामी ली। परेड के बाद छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रो. कटटीमनी ने कहा कि छात्रों को स्वयं के अंदर भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपनत्व की भावना को पैदा करना होगा। जिससे वे प्रकृति, साथी छात्रों और शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव रख सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने क्षेत्र में रहकर ही आगे बढऩे के बारे में सोचना होगा। सिर्फ बड़े शहरों में ही सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए स्किल इंडिया परियोजना के माध्यम से स्वयं के अंदर कौशल का निर्माण करना होगा। जिससे छात्र स्वयं के साथ औरों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सके। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने रीना-शैला नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहंीं उत्तर-पूर्व और केरल के छात्रों की देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां भी सराही गई। इस अवसर पर राजभाषा प्रकोष्ठ के विभिन्न कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो