Video Story- कोतमा और अनूपपुर में जनपद अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत, चार जनपद में तीन पर भाजपा
कोतमा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत, अनूपपुर में खाद्य मंत्री के पुत्र उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित
अनूपपुर
Published: July 28, 2022 11:50:00 pm
अनूपपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए जनपद सदस्यों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए २८ जुलाई को अनूपपुर और कोतमा जनपद में सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया गया। जिसमें कोतमा में निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया। कोतमा जनपद पंचायत में अध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीवन सिंह एवं उपाध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी अभिषेक सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। 28 जुलाई को निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की प्रक्रिया में जीवन सिंह बेलगांव निवासी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक सिंह ने नामांकन दाखिल किया। लेकिन इन दोनों के अलावा विरोध में किसी ने भी नामांकन दर्ज नहीं कराया। जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत अध्यक्ष कोतमा के लिए जीवन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक सिंह को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिए। हालंाकि अभिषेक सिंह इससे पूर्व भी उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। जबकि जीवन सिंह कोतमा जनपद के लिए नए चेहरे हैं। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि कोतमा में १० जनपद सदस्य वार्ड है, जिसके लिए यहां चुनाव में ५७ प्रत्याशियों ने अपने भाग्य आजमाने चुनाव लड़ा था। यहां विजयी जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक कराया गया।
वहीं अनूपपुर जनपद पंचायत में भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कराए गए चुनाव में दो नए चेहरे सामने आए हैं। जिसमें भाजपा प्रत्याशी धानमती सिंह जनपद अध्यक्ष एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित हुए हैं। अनूपपुर जनपद के १७ वार्ड के लिए हुए चुनाव में विजयी सदस्यों में से धानमती को १२ मत मिले तो राधा सिंह को ४ मत जबकि एक वोट नोटा के खाते में आया है। वहीं उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी तेजभान को १२ मत और भाजपा के ही विपक्ष में खड़े तेजबली को ५ वोट पड़े।
बॉक्स: चार जनपद में भाजपा का दबदबा, कांग्रेस पड़ी कमजोर
जिले के चारों जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ में ७५ वार्ड के लिए कराए गए चुनाव और चारो जनपदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए हुए सम्मिलन में भाजपा का दबदबा हावी रहा। वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती नजर आई। चारो जनपद पंचायतों में अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में पुष्पराजगढ़ में भाजपा, कोतमा मेें भाजपा और अनूपपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते। वहीं उपाध्यक्ष में पुष्पराजगढ़ में कांग्रेस, जैतहरी में कांग्रेस तो कोतमा और अनूपपुर में भाजपा की जीत रही।
---------------------------------------------------

Video Story- कोतमा और अनूपपुर में जनपद अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत, चार जनपद में तीन पर भाजपा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
