Video Story- पांच नगर निकायों में पार्षद पद के चुनाव परिणामों की घोषणा आज, मतगणना 9 बजे से होगी आरंभ
अनूपपुर, पसान नगर पालिका सहित तीन नवगठित नगर परिषदों के प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
अनूपपुर
Published: July 20, 2022 11:07:03 am
अनूपपुर। दूसरे चरण के दौरान जिले के पांच नगरीय निकायों में १३ जुलाई को सम्पन्न हुए मतदान की मतगणना २० जुलाई की सुबह आरंभ होगी। जिसमें पांचों निकायों के लगभग ७७ पार्षद पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। नगर निकायों के इस चुनाव में पांचों निकाय अनूपपुर, पसान नगरपालिका सहित तीन नवगठित नगर पंचायत वनगवां, डोला और डूमरकछार के लगभग ४३४ प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। जिनके अब भाग्य का फैसला स्थानीय स्तर पर बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर इवीएम की फाइनल विप के साथ होगा। मतगणना सुबह ९ बजे से आरंभ होगा, जिसमें प्रशासनिक स्तर पर मतगणना सम्बंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। यहां विजयी प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र भी प्रदाय की जाएगी। विदित हो कि इससे पूर्व नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में सम्पन्न हुए मतदान के तहत अमरकंटक का १७ जुलाई को मत परिणाम घोषित किए गए थे।
अनूपपुर में १५ टेबल तो पसान में ९ टेबल पर होगी गणना
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर में मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं, जहां 19 गणना पर्यवेक्षक तथा 38 गणना सहायक मतगणना का कार्य करेंगे। यहां तहसीलदार टीआर नाग को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। अनूपपुर में १५ वार्ड है। जबकि पसान में मतगणना के लिए 9 टेबल लगाई जाएगी, यहां12 गणना पर्यवेक्षक तथा 24 गणना सहायक अधिकारी मौजूद रहेंगे। नगर पालिका पसान में १८ वार्ड है। इसी तरह डोला में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई जाएगी, यहां १५ वार्ड हैं। मतगणना में 13 गणना पर्यवेक्षक तथा 26 गणना सहायक अधिकारी रहेंगे। वहीं बनगवां के १५ वार्ड में मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएगी। जिसमें 18 गणना पर्यवेक्षक तथा 36 गणना सहायक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। डूमरकछार के १५ वार्ड के पार्षद पद के लिए हुए मतदान में मतगणना के लिए 3 टेबल लगाई जाएगी, जिसमें 6 गणना पर्यवेक्षक तथा 12 गणना सहायक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।
------------------------------------------------------

Video Story- पांच नगर निकायों में पार्षद पद के चुनाव परिणामों की घोषणा आज, मतगणना 9 बजे से होगी आरंभ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
