video story- इस ग्राम पंचायत में गौवंशों की सेवा के लिए 27 लाख से बना है गौशाला, मवेशियों के लिए नहीं पानी की सुविधा
जनरेटर भी 5 दिन पूर्व चुरा ले गए चोर
अनूपपुर
Published: June 25, 2022 12:46:17 pm
अनूपपुर। गौवंश सेवाओं के लिए जिले के विकासखंड में लगभग दो दर्जन गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। जिसमें आनन फानन में तैयार कराई गई अधिकांश गौशालाओं में गौ सेवा के लिए संसाधनों की कमी है। इनमें कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबहरा में 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौशाला में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां रखे गए मवेशियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि यहां गौशाला का तो निर्माण कराया गया है, लेकिन गौशाला में रोशनी और पेयजल आपूर्ति के लिए विद्युत व्यवस्था अब तक नहीं बन पाई है। जिस स्थल पर गौशाला निर्मित है, वहां पर विद्युत लाइन अब तक नहीं पहुंच पाई है। मवेशियों के पेयजल व्यवस्था के लिए यहां पर एक बोरवेल किया गया था जिसमें आज तक हैंडपंप तथा सबमर्सिबल पंप नहीं लगाया गया है।
नदी से जनरेटर लगाकर लाते थे पानी, जनरेटर हो गया चोरी
ग्राम पंचायत में पेयजल की व्यवस्था के लिए 75 हजार रुपए की लागत से जनरेटर किराया पर करते हुए पास स्थित जलसार डेम में लगाया गया। जिसमें डेम का पानी यहां पाइप के माध्यम से लाया जाता था। लेकिन वह भी 5 दिन पूर्व अज्ञात चोर चुरा ले गए। इसकी शिकायत भी बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन अब तक जनरेटर का सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में बेनीबहरा स्थित गौशाला में 27 गौवंश है। जिन्हें पेयजल के लिए सुबह और शाम के समय नदी तट पर ले जाया जाता है। इसमें मवेशियों के साथ देख-भाल करने वाले कर्मचारियों को परेशानी होती है।
----------------------------------------------------

video story- इस ग्राम पंचायत में गौवंशों की सेवा के लिए 27 लाख से बना है गौशाला, मवेशियों के लिए नहीं पानी की सुविधा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
