Video Story-थम-थम कर होती रही बारिश, वोट डालने मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम, अमरकंटक में 65.15 प्रतिशत मतदान
प्रथम चरण: नगर सरकार चुनने 5791 में 3774 मतदाताओं ने डाले मत, 44 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद
अनूपपुर
Published: July 06, 2022 10:49:06 pm
अनूपपुर। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में अमरकंटक नगर परिषद के १५ वार्ड पाषर्द पदों लिए ६ जुलाई को मतदान सम्पन्न हुआ। जहां सुबह ७ बजे से शाम ५ बजे तक १६ बूथों पर लगभग ६५.०१ फीसदी वोटिंग हुई। नगर के ५७९३ महिला-पुरुष मतदाताओं में लगभग ३७७४ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें २७९९ पुरुष मतदाताओं में १९३० और २९९४ महिला मतदाताओं में १८४४ ने वोट डाले। इसके साथ ही अपने भाग्य आजमाने चुनावी अखाड़े में उतरे ४४ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए। हालांकि यहां सुबह से बारिश की रूक रूक कर बौछार होती रही। लेकिन मतदातओं का उत्साह भी देखने लायक बना। महिला और पुरुष मतदाता छाता लेकर अपने बूथों तक पहुंचे और वोटिंग की। इस वोटिंग में बड़े-बुजुर्गो के सासथ युवाओं का भी उत्साह कम नहीं हुआ। पहली बार वोटिंग के लिए पहुंचने वाले युवा-युवती के साथ साधु संतों और दिव्यांगों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा ने बताया कि अमरकंटक में रात से बारिश का माहौल रहा। सुबह और दोपहर भी तेज बारिश हुई। बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ, आश्चर्य की बात की सुबह ७-९ बजे के बीच लगभग ११ फीसदी वोट डाले गए। अगर बारिश नहीं होती तो यहां और बेहतर फीसदी वोटिंग होती। अमरकंटक शांत नगर होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे होने के कारण यहां मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाई गई थी। ५ जुलाई की शाम एडीजीपी शहडोल डीसी सागर ने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया। अब मतों की गणना रविवार 17 जुलाई की सुबह ९ बजे से की जाएगी।
सुबह से लगातार बढ़ा वोट प्रतिशत,
अमरकंटक में सुबह ७ बजे आरंभ हुआ मतदान बारिश की बौछारों के बाद भी प्रति घंटे रूझानों में बेहतर होता चला गया।
मतदान का समय पुरुष महिला योग पुरुष प्रति. महिला योग
०७-९ बजे ३८१ २४० ६२१ १२.७३ ८.५७ १०.७२
०७-११ बजे ८७० ७५६ १६२६ २९.०६ २७.०१ २८.०७
०७-०१ बजे १३३४ १३६३ २६९७ ४४.५६ ४८.७० ४६.५६
०७-०३ बजे १६४५ १६९८ ३३४३ ५४.९४ ६०.६६ ५७.७१
०७-०५ बजे १९३० १८४४ ३७७४ ६८.१० ६५.८८ ६५.१५ लगभग
-------------------------------------------------------------
ुयुवाओं के साथ संतों का भी उत्साह
अमरकंटक नगरी साधु संतों के साथ आम नागरिकों का भी स्थल है। जहां बुधवार को सम्पन्न कराए जा रहे निकाय चुनाव में नगर की सरकार चुनने युवाओं के साथ दिव्यांगों, साधु-संतों व बुजुर्गों ने भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर दम्पत्ति जोड़ों ने हाथों में लगी स्याही के साथ फोटो भी खींचवाया। अब नगरीय निकाय के लिए डाले गएमतों की गणना रविवार 17 जुलाई को होगी। जहां 9 बजे से मतगणना आरंभ करते हुए परिणामों की घोषणा की जाएगी।
एडीजीपी ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे जवान
छत्तीसगढ़ से लगी नगरीय निकाय अमरकंटक की सीमा व चुनाव को देखते हुए क्षेत्र की सुरक्षा को अभेद बनाया गया था। यहां लगभग ५ सैकड़ा से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं में विशेष निर्देश दिए थे। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ अभिषेक चौधरी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे, एसडीओपी सोनाली गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------

Video Story-थम-थम कर होती रही बारिश, वोट डालने मतदाताओं का उत्साह नहीं हुआ कम, अमरकंटक में 65.15 प्रतिशत मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
