Video Story- यहां श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
यात्रा के पूर्व ही आधे घंटे तक रिमझिम फुहार
अनूपपुर
Updated: July 01, 2022 11:28:14 pm
अनूपपुर। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद इस साल श्रीजगन्नाथ भगवान की रथयात्रा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को नगर के श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर से विधि विधान से पूजा कर निकाली गई। यात्रा के पूर्व ही आधे घंटे तक रिमझिम फुहार करने से मौसम खुशनुमा हो गया। मानो इन्द्रदेव ने भी धरती के पालनहार भगवान जगन्नाथ का बारिश से जलाभिषेक कर स्वागत किया हो। त्यौहार को लेकर मंदिर समिति ने भव्यता से तैयारियां की थी। वैसे भी कहा जाता है जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ। यहां भगवान जगन्नाथ के प्रसाद खाने हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं, जो रथ में लगे रस्से को पकडक़र उन्हें खींचते हुए जयकारे लगाते हैं। वहीं अन्य श्रद्धालु भगवान के गुजरने वाले हरेक मार्ग की सफाई करते हुए उनका स्वागत करते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से क्षेत्र में समृद्धि आती है, जिसके कारण लोग वर्षो इस परंपरा को निभाने सालभर पुन: इंतजार करते हैं। १ जून को आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा में रथ यात्रा नगर के स्टेशन चौक, गांधी चौक, सब्जी मंडी रोड, पुराने हॉस्पिटल मार्ग सहित अन्य प्रमुख गलियों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। जहां भक्तों ने सजावट किए गए विशेष रथ को रस्सी के सहारे ही खींचकर पूरे नगर भ्रमण कराया। यात्रा के दौरान घरों के सामने भगवान के रथ पहुंचने पर भक्तों ने आरती उतारते हुए पुष्प वर्षा की। वही नगरवासियों ने जगह जगह स्वागत भी किया। रथ में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बड़े भाई बलभद्र सवार किया गया था। जिसमें विशेष स्नान कराते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद भक्तो के दर्शन के लिए निकाली गई। यात्रा को लेकर नगर पालिका की ओर से सफाई व्यवस्था बनाई गई थी। जबकि शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही।
-------------------------------------------------

Video Story- यहां श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
