scriptVideo Story- सामग्री लेकर बूथों पर रवाना हुए मतदान दल, अमरकंटक में निकाय चुनाव आज | Video Story- Polling teams left for booths with material, civic electi | Patrika News

Video Story- सामग्री लेकर बूथों पर रवाना हुए मतदान दल, अमरकंटक में निकाय चुनाव आज

locationअनूपपुरPublished: Jul 06, 2022 02:42:27 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पाषर्द पद के लिए खड़े 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम के बटन दबाकर करेंगे 5791 मतदाता

Video Story- Polling teams left for booths with material, civic electi

Video Story- सामग्री लेकर बूथों पर रवाना हुए मतदान दल, अमरकंटक में निकाय चुनाव आज

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत मतदान ६ जुलाई को सम्पन्न कराए जाएंगे। यहां सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान १६ बूथों पर होंगे। इसके लिए 5 जुलाई को सुबह नगर परिषद अमरकंटक कार्यालय स्थित बनाए गए सामग्री वितरण स्थल से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया है। यहां सुबह से ही मतदान दल कर्मियों ने अपने दल के अधिकारियों के साथ सामग्री का उठाव करते हुए बूथों की ओर रवानगी भरी। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे, सीएमओ चैन सिंह परस्ते, थाना प्रभारी मनोज दीक्षित, नरेन्द्र पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि सामग्री का उठाव करने के बाद सुबह 11.30 तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गए थे। जहां बूथों पर मतदान की तैयारी आरंभ कर दी थी। वहीं मतदान के लिए रिजर्व कार्मिकों को सामग्री वितरण स्थल स्थित कक्ष में रोका गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के 15 पार्षद पद के लिए चुनाव 6 जुलाई की सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान ईवीएम के जरिए होगा। अमरकंटक के 15 पार्षद पद के लिए 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जहां 5 हजार 791 मतदाता अपने वार्ड के पार्षद का चुनाव करेंगे। इनमें 2 हजार 993 पुरुष और 2 हजार 798 महिला मतदाता सम्मिलित होंगे। 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 ने 64 शासकीय सेवकों की मतदान दल में ड्यिूटी लगाई गई है। 4 रिजर्व कर्मचारी रखे गए हैं। इस प्रकार 68 शासकीय सेवकों की तैनातगी की गई है। इनमें 2 सेक्टर प्रभारी व 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। अमरकंटक छग की सीमा से लगा नगरीय क्षेत्र है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाई गई है।
—————————————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो