scriptवीडिया स्टोरी: कलेक्टर बैठे सिकलसेल और एनीमिक बच्चों के बीच, परेशानियों व उससे निजात पर डॉक्टरों से मांगी सलाह | Video Story: Seeked advice from doctors sitting on collector sikselal | Patrika News
अनूपपुर

वीडिया स्टोरी: कलेक्टर बैठे सिकलसेल और एनीमिक बच्चों के बीच, परेशानियों व उससे निजात पर डॉक्टरों से मांगी सलाह

सिकलसेल व एनीमिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच आयोजित हुआ शिविर

अनूपपुरMay 21, 2019 / 01:17 pm

Rajan Kumar Gupta

Video Story: Seeked advice from doctors sitting on collector sikselal

वीडिया स्टोरी: कलेक्टर बैठे सिकलसेल और एनीमिक बच्चों के बीच, परेशानियों व उससे निजात पर डॉक्टरों से मांगी सलाह

अनूपपुर। अनूपपुर और जैतहरी में प्रभावित सिकलसेल और एनीमिक बच्चों की जांच पड़ताल और सुझाव में सोमवार को स्वसहायता भवन अनूपपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनूपपुर और जैतहरी के लगभग ४० से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें जनस्वास्थ्य गनियारी की टीम द्वारा सिकल सेल और एनीमिक बच्चों की जांच पड़ताल करते हुए संस्था की ओर से दवाईयों का भी वितरण किया। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के बीच बैठकर बच्चों और बीमारी से प्रभावित अन्य मरीजों से खानपान तथा दवाईयों के सम्बंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से इस रोग के दौरान शरीर में होने वाले परेशानियों को भी जाना और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए सिर्फ इस बीमारी को नियमित दवाईयों के सेवन से नई जिंदगी पानी की सलाह दी। कलेक्टर ने मुनगा सहित बाजार में मिलने वाली सस्ती फलों के सेवन की भी सलाह दी। टीम के मुख्य डॉ. राहुल ने बताया कि अनूपपुर और जैतहरी में सिकलसेल से प्रभावित सबसे अधिक जैतहरी में बच्चे पाए गए। जिन्हें शिविर में बुलाकर सलाह दी जा रही है। वहीं जिले में सिकलसेल से ४७८ मरीज है। इस मौके पर सिकलसेल से प्रभावित बच्चों को खून की उपलब्धता नियमित कराने पर जिला अस्पताल डॉक्टरों सहित संस्था के सदस्यों से चर्चा की। जिसमें यह बात सामने आई कि अगर जिला अस्पताल में ३०० यूनिट ब्लड की नियमित पूर्ति रहती है तो वह ऐसे मरीजों को आसानी से लम्बे समय तक उपचार कर सकेंगे।

Home / Anuppur / वीडिया स्टोरी: कलेक्टर बैठे सिकलसेल और एनीमिक बच्चों के बीच, परेशानियों व उससे निजात पर डॉक्टरों से मांगी सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो