Video Story- तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे गड्ढे में पलटी, 9 छात्र-छात्राएं घायल
छात्रा गंभीर, बिलासपुर रेफर, अन्य का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, सुबह की घटना
अनूपपुर
Published: July 27, 2022 11:49:47 pm
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से २४ किलोमीटर दूर शहडोल जिले के अमलाई स्थित निजी संस्थान के लिए ९ बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार की लग्जरी कार परसवार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार ९ बच्चे सहित चालक को चोंटे आई है। इनमें चालक सहित एक छात्रा और एक छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इस घटना में अन्य ७ छात्र-छात्राओं को चोंटे आई है, इनका भी इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना सुबह ७.४५ बजे घटी। घटना इतनी विदारक थी कि इसमें चालक की लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता। माना जाता है कि घटना के दौरान कार की रफ्तार ७०-८० से अधिक होगी। बताया जाता है कि अनूपपुर नगरीय क्षेत्र से बच्चों को किराए के भाड़े में वाहन से स्कूल तक पहुंचाने वाली कार एमपी १८ सी ७४४१ सुबह ७.३० बजे बच्चों को लेकर चली। जिसे चालक दीपक दाहिया पिता विजय दाहिया निवासी वार्ड क्रमांक ३ चला रहा था। लेकिन अनूपपुर नगर की सीमा से निकलते ही परसवार गांव के पास अनूपपुर-चचाई मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में वाहन भगाने लगा। इसी दौरान परसवार गांव के पास किसी कीड़ेे के आंख के पास झटका मारने से चालक अपना नियंत्रण कार की स्टेयरिंग से खो दिया।(हालांकि कुछ बच्चों का कहना है कि सडक़ पर आए श्वान को बचाने के दौरान हादसा हुआ) और तेज रफ्तार की दौड़ रही कार सडक़ के किनारे लगी सेफ्टी सीमेंट की पिलर को तोड़ती हवा में उछाल मार दी। यही नहीं कार की रफ्तार और सेफ्टी पिलर से टकराने के बाद हवा में लहराई कार उपर ही बॉल्ट खाकर सडक़ की सेफ्टी पिलर से ४०-४५ फीट दूर गड्ढे में जा गिरी। जिसमें छत का हिस्सा नीचे और कार के पहिए का हिस्सा उपर हो गया। वजन के साथ गड्ढे में गिरने से छत दब गई। इसके भीतर बैठे बच्चों को गंभीर चोंटे आई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गया। आसपास के ग्रामीणों व राह चल रहे लोगों ने कार को उठाकर बच्चों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन गड्ढे में पानी और दलदल के कारण परेशानी हुई। इसी दौरान घटना की सूचना अभिभावकों के साथ सीएमएचओ व पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने भी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल बच्चों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घायल छात्र-छात्राओं में १६ वर्षीय आर्यन शर्मा पिता अमरेंद्र शर्मा, ११ वर्षीय अनमोल पटेल पिता मुकेश पटेल, १४ वर्षीय टीशा जगवानी पिता राकेश जगवानी, १५ वर्षीय अंशुमान सिंह व १३ वर्षीय अरूणेन्द्र प्रताप सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह, १६ वर्षीय यश शर्मा पिता राजू शर्मा, १४ वर्षीय विवेक कुमार पिता इंद्रदेव कुमार, १४ वर्षीय गीत केशरवानी पिता यज्ञ नारायण केशरवानी, १३ वर्षीय नीव जगवानी पिता राकेश जगवानी सहित चालक भी शामिल हैं। बताया जाता है कि कार का चालक शराब का सेवन कर रखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंत्री सहित कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, पूछा बच्चों का हाल चाल
घटना के बाद प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित कलेक्टर सोनिया मीणा, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों व उनके अभिभावकों का हाल चाल जाना। कलेक्टर सोनिया मीणा सुबह १०.३० बजे अस्पताल पहुंची, जहां घायल बच्चों को देखा और बातचीत की। साथ ही गंभीर छात्रा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अभिभावक को ढाढस देते हुए उपचार व्यवस्था बनाने सीएमएचओ निेर्देश दिए। वहीं प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह दोपहर २ बजे अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जाना।
बॉक्स: प्रशासन के नाक के नीचे असुरक्षित स्कूली बच्चों का परिवहन
जिला मुख्यालय अनूपपुर में रोजाना दर्जनों वाहनों में बिना सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन पालन कराए निजी वाहनों में स्कूली बच्चों का परिवहन कराया जा रहा है। जिसमें न तो बच्चों के बैठने की क्षमता का निर्धारण है, और ना ही वाहन सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहे हैं। बावजूद इन्हीं असुरक्षित वाहनों में पुलिस, प्रशासन सहित सामान्य नागरिकों के बच्चे रोजाना दूर-दराज व स्थानीय स्कूलों में आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन यहां प्रशासन के नाक के नीचे सुबह और दोपहर वाहनों की धुड़-दौड़ में जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं पड़ती है। जिसका नतीजा सुबह निजी वाहन में स्कूल ले जा रही कार ९ बच्चों को मौत के द्वार छोड़ आई। बावजूद अब भी जिम्मेदार बेसुध पड़े हैं।
----------------------------------------------

Video Story- तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे गड्ढे में पलटी, 9 छात्र-छात्राएं घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
