scriptVideo Story – इस मतदान केंद्र पर रात 8.30 बजे तक मतदाताओं ने डोल वोट, जैतहरी में 76 प्रतिशत मतदान | Video Story- Voters vote at this polling station till 8.30 pm, 76 perc | Patrika News

Video Story – इस मतदान केंद्र पर रात 8.30 बजे तक मतदाताओं ने डोल वोट, जैतहरी में 76 प्रतिशत मतदान

locationअनूपपुरPublished: Jul 03, 2022 12:31:08 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

पसला से सुबह 5.30 बजे वापस लौटे मतदान दल, 7.30 बजे स्ट्रांग रूम हुआ सील

Video Story- Voters vote at this polling station till 8.30 pm, 76 perc

Video Story – इस मतदान केंद्र पर रात 8.30 बजे तक मतदाताओं ने डोल वोट, जैतहरी में 76 प्रतिशत मतदान

अनूपपुर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के दूसरे चरण में जैतहरी में १ जुलाई को २६० बूथों पर सम्पन्न कराए गए मतदान रात ८.३० बजे तक जारी रहा। जिसमें निर्धारित समय ३ बजे तक आए वोटिंग प्रतिशत परिणामों और रात में दर्ज हुए मतदान की प्राथमिक रिपोर्ट में आधी फीसदी और बढोत्तरी हुई है। रात ८ बजे तक ७५.५१ प्रतिशत मतदान की अंततिम रिपोर्ट में ८.३० बजे डाले गए वोट के बाद जैतहरी में वोटिंग प्रतिशत ७६ फीसदी पहुंच गया है। जिसमें 1४३७७४ मतदाताओं में से 1०८८११ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें ५४६०६ पुरुष ५४२०४ महिला सहित ०१ अन्य मतदाता शामिल रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीणा और जैतहरी़ जनपद पंचायत एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी विजय डहेरिया ने बताया कि १ जुलाई की सुबह ७ बजे से आरंभ हुआ मतदान अपने निर्धारित समय दोपहर ३ बजे बाद भी सैकड़ों बूथों पर जारी रहा। इसमें दोपहर ३ बजे तक २६० में ६२ बूथों पर मतदान संपन्न कराए जा सके। वहीं रात ८.३० बजे तक पहौचा बूथ पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराते मतदान पूर्ण कराया गया। इसके बाद यहां रात ९ बजे से मतगणना पत्रक तैयार आरंभ किया गया। इसमें रोहिला कछार क्योंटार से सबसे पहले रात ९.३० बजे मतदान दल सामग्री साथ वापस लौटे। जबकि सबसे अंत में पसला मतदान बूथ से मतदान दल सुबह ५.३० बजे वापस पहुंचें। इस दौरान सुबह ४.३० बजे तक दलों की वापसी होती रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया शांतिपूर्ण मतदान के कारण यहां ७६ प्रतिशत वोट डाले गए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों से आए मतदान पेटियों को अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह ७.३० बजे स्ट्रांग रूम सील किया गया है। वहीं बाहरी गतिविधियों पर नजर रखने ४ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अब यह स्ट्रांग रूम आगामी १४ जुलाई को खुलेगा, जहां आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कांग्रेस ने ८० फीसदी तो भाजपा ने जिपं सहित जनपदों में भी जीत का ठोका दावा
एक ओर जहां मतदान की प्रक्रिया चल रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस ने भी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के जीत का दावा ठोकना आरंभ कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया कि पुष्पराजगढ़ और जैतहरी में हुए मतदान के प्रारंभिक रूझानों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सभी पदों पर ८० फीसदी जीतकर आ रहे हैं। जिला पंचायत व जनपद सदस्यों के वार्ड में भी उनके प्रत्याशी अधिक संख्या में जीतेंगे। जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने अपनी जीत का डंकना बजना बताया है। उन्होंने कहा कि वे दोनों स्थानों पर रूझानों में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जनपद में भी अपना अध्यक्ष बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा सरपंच व पंच पदों में भी पार्टी के प्रत्याशियों के अधिक संख्या में जीतकर आने की बात कही है। लेकिन दोनों ही अध्यक्षों ने १४ जुलाई तक इंतजार करने का भी इशारा किया है। फिलहाल अभी दो विकासखंड अनूपपुर और कोतमा के चुनाव और ६ नगरीय निकाय के चुनाव शेष है।
वर्सन:
पचौहा में रात ८.३० बजे तक वोट डाले गए। इसके बाद मतगणना पत्रक तैयार किया गया। रोहिला कछार की टीम सबसे पहले वापसी की, जहां उनका स्वागत किया गया। वहीं अंतिम दल पसला से सुबह ५.३० बजे वापसी की है। बैलेट बॉक्स को स्ट्रंाग रूम में सील कर दिया गया है।
सोनिया मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर।
———————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो