video story- मरीजों की सेवा और जीवनदान देने रहेंगे तत्पर, मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने करेंगे प्रयास
आजादी का अमृत महोत्सव: वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी मानव सेवा की प्राथमिकता में संकल्प लिया
अनूपपुर
Published: August 03, 2022 10:48:52 pm
अनूपपुर। अमूनन एक चिकित्सक का कर्तव्य अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ एक मरीज की सेवा करना और विषम परिस्थितियों में अपनी सारी योग्यताओं के आधार पर मरीज को नवजीवन प्रदान करना होता है। लेकिन वर्तमान में यह लोक सेवा का कर्म स्वयं सेवा का कर्म बन गया है। जिसमें धरती पर इंसानों के प्राणदाता अपने कर्तव्य से विमुख हो गए हैं। उनके लिए धन ही धर्म और स्वयं लाभ ही मुख्य कर्म रह गया है। लेकिन आज भी स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी पूरी जिदंगी खपाकर मानव सेवा धर्म निर्वहन करने वाले चिकित्सकों की कमी नहीं है। जिसके कारण आज भी उन्हें धरती का भगवान कहा जाता है। भारत अपनी आजादी के ७५वें वर्ष को आजादी का ७५ वां अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जहां पत्रिका अभियान आजादी पर संकल्प पत्रिका के संग में जिला अस्पताल अनूपपुर में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी मानव सेवा की प्राथमिकता में संकल्प लिया। जहां चिकित्सकों ने आजादी के ७५ वीं वर्ष गांठ पर अपनी सेवा को निष्भाव, नि:स्वार्थ रूप में जिम्मेदारियों के अनुरूप निर्वहन करने का संकल्प लिया है। साथ ही उनका कहना है कि वे आदिवासी जिले में कार्यरत है, यहां अधिकांश आदिवासी आबादी अशिक्षित, बेरोजगार और स्वास्थ्य के प्रति अंजान है। जिन्हें इलाज के साथ उनके स्वस्थ्य रहने सम्बंधित जानकारियों से जागरूक करने का भी प्रयास करेंगे, ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनेंगे तो कम बीमार होंगे। इससे उनके आर्थिक कष्ट को कम किया जा सकेगा साथ ही स्वस्थ रखा जा सकेगा।
युवाओं को करेंगे प्रेरित, समाज में सहयोग के लिए रहेंगे तत्पर
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरपी सोनी ने बेबाकी से कहा एक चिकित्सक का मानव सेवा करना ही धर्म और कर्म होता है। और मरीज की सेवा और नया जीवन देना चिकित्सक के मेहनत का परिणाम माना जाता है। आज के युवा समाज के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं, ऐसे युवाओं के उर्जा को बेहतर समाज सेवा के लिए प्रेरित का प्रयास करेंगे। साथ ही सामाजिक स्तर पर भी उनकी आवश्यकता होगी तो वे सबसे आगे की पंक्ति में खड़े होंगे। वहीं डॉ. विजय भान सिंह बताते हैं देश आज ७५ वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश ने विकास के मामले में दुनिया में नया आयाम बनाया है। वे देश सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गरीब मरीजों की सेवा, आदिवासी इलाकों में बीच बीच में जाकर उन्हें स्वस्थ रहने प्रेरित करने और उनमें युवाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगे। साथ ही अपने घरों पर १५ अगस्त को तिरंगा लहरा कर देश का सम्मान करेंगे।
---------------------------------------------------

video story- मरीजों की सेवा और जीवनदान देने रहेंगे तत्पर, मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने करेंगे प्रयास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
