वीडियो वायरल: आरटीओं उडऩदस्ता की टीम ने चालक के साथ की मारपीट, उप परिवहन आयुक्त ने जांच की कही बात
उडऩदस्ता टीम को आरटीओं शहडोल द्वारा उमरिया में जांच कर विभाग को सहयोग देने की थी अपील

अनूपपुर। शहडोल परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम द्वारा वाहनों की जांच में एक ट्रक चालक से मारपीट करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें चालक पेट्रोल पम्प के सामने उडऩदस्ता टीम द्वारा जांच करने की बात कहते हुए बार बार मारपीट नहीं किए जाने की बात कह रहा है। बावजूद वहां मौजूद उडऩदस्ता की टीम के सदस्य बारी बारी से चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। यह घटना जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सांधा मोड़ के आसपास की बताई जा रही है। इसमें उडऩदस्ता टीम के साथ निजी व्यक्ति भी शामिल होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि 19 फरवरी की सुबह नेशनल हाइवे ४३ स्थित पटेल पेट्रोल पंप के पास ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1754 कटनी से उड़ीसा की ओर जा रहा था। तभी उडऩदस्ता दल ने उसे रोका। लेकिन पेट्रोल पम्प और सिविल ड्रेस में खड़े टीम को देखकर चालक ने वाहन नहीं रोका। इसके बाद उडऩदस्ता टीम ने पीछा करते हुए ट्रक को सांधा मोड़ अनूपपुर के पास रोका और चालक से ट्रक न रोकने का कारण पूछते हुए अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इस दौरान दस्ता के सदस्य बचते हुए मारपीट को अंजाम देने में जुटते नजर आए। वहीं वीडियो में ट्रक चालक ने उसके वाहन के समस्त दस्तावेज होने का भी दावा किया। लेकिन आरटीओं उडऩदस्ता दल चालक से गुंडागर्दी करते नजर आए। मामले में चालक ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई है।
बॉक्स: पूर्व में भी मारपीट की हुई थी घटना
इस वीडियो से पूर्व भी एक वीडियो उडऩदस्ता टीम वाली वायरल हुई थी। जिसमें निजी व्यक्ति द्वारा दस्ता टीम में शामिल होकर पैसा वसूली करते नजर आए थे। जिसमें जिला परिवहन आयुक्त अधिकारी शहडोल द्वारा जांच कार्रवाई करते उडऩदस्ता कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की थी। वहीं अब नया वीडियो अधिकारियों के लिए मुसीबत बन गई है।
बॉक्स: उमरिया की जगह अनूपपुर कार्रवाई
बताया जाता है कि उडऩदस्ता टीम को जिला परिवहन अधिकारी शहडोल द्वारा उमरिया में जांच कर स्थानीय विभाग को सहयोग देने की अपील की गई थी। लेकिन यह उडऩदस्ता टीम उमरिया न पहुंचकर अनूपपुर की ओर चला आया और जांच कार्रवाई के नाम पर ट्रक चालक के साथ मारपीट की।
वर्सन:
वीडिया को देखा है, यह फ्लाईंग हमारे अधीन नहीं होता है। यह ग्वालियर से सम्बंधित होता है, जिसमें सम्भागीय स्तर पर छोटी-छोटी टीम बनाई जाती है। इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की जाएगी।
आशुतोष भदौरिया, प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर।
------------
इस सम्बंध में मेरे पास किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, पीडि़त पक्ष द्वारा वीडिया या शिकायत किया जाता तो तत्काल कार्रवाई के लिए पहल की जाती। फिलहाल मैं आरटीओ अनूपपुर से मामले की जांच के लिए कहता हूं।
एके सिंह, उप परिवहन आयुक्त अधिकारी शहडोल।
-------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज