इस गांव के ग्रामीणों ने बिजली, पुलिया नहीं तो वोट नहीं, चुनाव का किया बहिष्कार
प्रत्याशियों के गांव में प्रवेश पर लगाई रोक, समाधान की अपील
अनूपपुर
Updated: June 29, 2022 11:04:12 pm
अनूपपुर। कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेनीबहरा के ग्राम निमहा में आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी बिजली की सुविधा और पुलिया निर्माण की मांग लेकर ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार की घोषणा कर दी है। यहीं नहीं ग्रामीणों ने गांव में प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में भी प्रवेश पर रोक लगा दिया है। वहीं मामले के समाधान को लेकर कलेक्टर से भी शिकायत की है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम कोतमा से मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि ग्रामीण पिछले दो-तीन दिनों से एकजुट होकर चुनाव बहिष्कार की बात कह कह प्रशासकीय स्तर पर समाधान नहीं होने पर विरोध जता रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बेनीबहरा का निमहा कोतमा क्षेत्र का अंतिम छोर हैं, जहां अब तक बिजली की सुविधा गांव तक नहीं पहुंची है। ग्रामीण अंधेरे में जीने को विवश है। बिजली के अभाव में काम का विकास और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहीं नहीं बिजली की सुविधा को लेकर प्रशासन स्तर पर भी कोई पहल नहीं की गई है। जबकि ग्रामीणों के आवागमन के लिए पुलिया भी निर्माण कार्य बर्षो बाद नहीं पूरा कराया गया है। जिसके कारण बारिश के दिनों में आवाजाही करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया जाता है कि ग्राम निमहा को बेनीबहरा से जोडऩे वाले मार्ग पर नदी में पुलिया निर्माण नहीं कराया गया है। बरसात के समय नदी में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। जिससे पानी उतर जाने तक ग्रामीणों को दूसरे किनारों पर इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक क्षेत्र में पूर्ण विकास का आश्वासन प्रशासन नहीं देता, तब तक किसी भी प्रत्याशी को प्रचार के लिए गांव में नहीं प्रवेश दिया जाएगा।
वर्सन:
एसडीएम व विभागीय अधिकारियों को भेजकर ग्रामीणों से चर्चा करवाया जाएगा, जो भी संभव होगा व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की है।
सोनिया मीणा कलेक्टर अनूपपुर
----------------------------------------------------

इस गांव के ग्रामीणों ने बिजली, पुलिया नहीं तो वोट नहीं, चुनाव का किया बहिष्कार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
