उदयपुर की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने किया पुतला दहन
5 सूत्री मांगों पर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
Published: July 01, 2022 11:01:25 pm
अनूपपुर। राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार की गई नृसंश हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदिरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अनूपपुर को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट पर इस्लामिक जिहादियों ने दुकान में घुसकर नृशंस हत्या कर उसका वीडियो भी जारी किया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है। मृतक कन्हैया लाल को 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों से मिल रही थी। कन्हैयालाल ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिल पाया। 5 सूत्री मांगों में राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने, कन्हैया लाल हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड, आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को देश में बेन किया जाने, राजस्थान में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई किए जाने, मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग रखी। इसके साथ ही हाल के दिनों में राजस्थान में शोभायात्रा पर हुए पथराव और हमले का भी जिक्र किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में पुलिस के दर्जनों जवाना इंदिरा तिराहा पर मौजूद रहे।
--------------------------------------------

उदयपुर की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने किया पुतला दहन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
