बिजुरी नगर पालिका में उपाध्यक्ष के लिए मतदान आज
सुबह 11 बजे आरम्भ होगा पार्षदों का सम्मिलन

अनूपपुर। नगरपालिका परिषद बिजुरी में उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 1 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। जहां उपाध्यक्ष के निर्वाचन में 2 उम्मीदवार सामने आए हैं। इनमें भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। कलेक्टर ने पार्षदों के सम्मिलन के लिए सुबह ११ बजे का समय निर्धारित किया है। जहां पीठासीन अधिकारी पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी की निगरानी में असंतुष्ट पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जाएगा। हालांकि नगरपालिका बिजुरी में उपाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पिछले दो माह से लम्बित पड़ी है। 7 जुलाई को नगर पालिका परिषद बिजुरी के 12 पार्षदों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन पर अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए पार्षदों का सम्मिलन बुलाने की अपील की थी। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 7 अगस्त को नपा कार्यालय में मतदान कराया गया । जिसमें नीलम सचिन जैन के पक्ष में चार मत वही विरोध में 12 मत होने के कारण उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया तथा उपाध्यक्ष का पद तब से रिक्त पड़ा हुआ है।
बॉक्स: 4 महीनों से प्रभावित हो रहे थे नपा के कार्य
उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण नगर पालिका में विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे थे। लेकिन उप चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह निर्वाचन नहीं हो पाया। जिसके बाद अब 1 दिसम्बर को उपाध्यक्ष के लिए मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।
------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज