इस नगरपालिका के वार्डवासी रोजाना पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, 3 दिनों में मिलता है एक टैंकर पानी
नवाडीह में पेयजल समस्या से परेशान लोग
अनूपपुर
Published: May 20, 2022 11:58:43 am
अनूपपुर। नगरपालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में शामिल नवाडीह के नागरिक पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। इस वार्ड में ना तो कोई हैंडपंप है और ना ही पेयजल आपूर्ति के अन्य साधन। वहीं इस वार्ड में जल समस्या को दूर करने नगरपालिका ने कोई स्थायी व्यवस्था भी नहीं बनाई है। जिसके कारण नगर पालिका यहां टैंकर के माध्यम से पेयजल का आपूर्ति बारहों मास कर रहा है। लेकिन वर्तमान में गर्मी की तपिश में परिवहन २-3 दिनों में मात्र एक बार किया जा रहा है जो कि अपर्याप्त है।
बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 3 अंतर्गत शामिल नवाडीह आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां न तो अब तक सडक़ बन पाई है और ना ही विद्युत का ही कोई इंतजाम हैं। जिसके कारण अंधेरे में यहां 15 घरों में निवासरत ६0 सदस्यों को आदिम युग में जीवन बिताना पड़ रहा है।
पेयजल के लिए हर रोज करते हैं संघर्ष
इस वार्ड में स्थित सोनवानी परिवार के घर में मात्र एक कुआं है । जिसमें वर्ष के 8 महीने स्थानीय लोग पेयजल प्राप्त करते हैं। लेकिन गर्मी के आते-आते यह कुआं भी सूख जाता है। जिसके बाद से प्रतिदिन यहां के लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। नगर पालिका के हैंडपंप तथा अन्य कोई व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण लोगों को पानी टैंकर पहुंचने का इंतजार करना पड़ता है। कभी कभी नागरिकों को यह इंतजार २ से ३ दिनों तक भी करना पड़ता है। पानी टैंकर नहीं पहुंचने पर जरूरतमंद परिवरों को दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता है।
-----------------------------------------

इस नगरपालिका के वार्डवासी रोजाना पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, 3 दिनों में मिलता है एक टैंकर पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
