गर्मी से पहले बिगड़ी पानी की समस्या, खराब पंप से बेनीबहरा में गहराया जलसंकट
निमहा और जलसार के ग्रामीण परेशान, नलजल योजना प्रभावित

अनूपपुर। कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबहरा में गर्मी की आहट से पूर्व पेयजल समस्या का गहरा गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना बेनीबहरा में लगाई गई थी। जो अब ठप पड़ी हुई है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत बेनीबहरा, जलसार और निमहा ग्राम शामिल है, जहां १७ वार्डों में लगभग २२०० की आबादी निवासरत है। बताया जाता है कि बेनीबहरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो पंप हाउस लगाया गया था। नल जल योजना पाइप लाइन के माध्यम से लगाई गई है। जिसमें दोनों ही पंप हाउस बिगड़े हुए हैं। जिस वजह से ग्रामीणों को सुबह से उठकर हैंडपंप में पानी के लिए कतार लगानी पड़ती है। तीन गांव और आबादी अधिक होने के कारण हैंडपंपों पर लम्बी कतार लगी रहती है।
बॉक्स: निमहा और जलसार सर्वाधित प्रभावित
एसईसीएल बहेराबांध कॉलरी से लगे होने के कारण ग्राम पंचायत बेनीबहरा में पेयजल की जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधन द्वारा ली गई थी। लेकिन वह भी अब तक यहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाई है। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा भी यहां जल समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण निमहा और जलसार का क्षेत्र पानी के लिए सर्वाधिक प्रभावित हैं।
-------------------------------------------------
अब पाइए अपने शहर ( Anuppur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज