डेढ़ माह बाद फिर आरंभ हुआ साप्ताहिक जनसुनवाई, 14 आवेदकों ने कलेक्टर को सुनाई अपनी समस्या
ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया
अनूपपुर
Published: July 26, 2022 10:01:06 pm
अनूपपुर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की समाप्ति के बाद अब फिर से आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने अधिकारियों की दरबार बैठी। जिसमें कलेक्टर सोनिया मीणा सहित जिपं सीइओ सोजान सिंह रावत सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। जिसमें कुछ आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि कुछ विभागों के नाम सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज किए गए। बताया जाता है कि सुबह ११ बजे से दोपहर १ बजे के बीच लगभग १४ आवेदक अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें ग्राम मेडिय़ारास की प्रीति रजक ने दबंगों की ओर से उन्हें और उनके परिवार को दी जा रही जान से मारने की धमकी एवं भय के माहौल में जी रहे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की अपील। साथ ही भयक्रांताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी तरह पुष्पराजगढ़ के ग्राम कुम्हरवार निवासी फूलबाई ने मध्यान्ह भोजन के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम घाटा धोबगढ़ लमसरई की तितरी बाई ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। ग्राम कोलमी के बद्रीप्रसाद राठौर ने वर्ष 2020-21 की फसल बीमा नहीं मिलने, ग्राम खोड्री निवासी बुद्धसेन सिंह ने उनके पट्टे की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में अपनी शिकायत रखी। जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव आचार संहिता के कारण साप्ताहिक जनसुनवाई को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान अनजाने में कोई आवेदक आते भी रहे तो विभागीय अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे। लेकिन अब फिर से साप्ताहिक जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को रखने आम लोगों के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं।
-------------------------------------------

डेढ़ माह बाद फिर आरंभ हुआ साप्ताहिक जनसुनवाई, 14 आवेदकों ने कलेक्टर को सुनाई अपनी समस्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
