सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में क्या हुआ कि पलभर में जलकर हो गया खाक
फायरब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटे में पाया काबू, केबिन सहित सभी पहिए जलकर खाक
अनूपपुर
Published: May 22, 2022 09:23:46 pm
अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के तिपान नदी पुल के पास जैतहरी से शहडोल की ओर आ रही कैप्सूल वाहन(ट्रक) में २१ मई की सुबह अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग केबिन को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना की सूचना १०० डायल और नगरपालिका फायरब्रिगेड को दी। मौके पर जब तक फायरब्रिगेड वाहन पहुंचती, तब तक आग की चपेट में वाहन का केबिन और पहिया जलकर खाक हो गया। नगरपालिका अनूपपुर फायरब्रिगेड चालक शिवमोहन सिंह ने बताया कि घटना सुबह ४.३० बजे के आसपास घटी है। जैतहरी के पावर प्लांट से राखड़ का परिवहन कर रहे कैप्सूल वाहन जैतहरी से सतना जिले के बिड़ला सीमेंट कंपनी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन अनूपपुर नगर प्रवेश द्वार के पास तिपान नदी पुल के पास गाड़ी एमपी 19 एच 7489 के पिछले टायर में धमाका हुआ। उसी दौरान चालक को वाहन में आग लगा नजर आया। वाहन चालक अजय पटेल निवासी चुरहट ने बताया कि चलती हुई गाड़ी में साइड ग्लास से देखा कि यूरिया टैंक के पास से धुआं निकल रहा है। इसी दौरान पिछला पहिया में धमाका हुआ। जिसे तत्काल वाहन को साइड में लगाते हुए उतर कर दौड़ लगाकर नदी से पानी लाकर आग बुझाए जाने का प्रयास किया जा रहा था। उसी वक्त अचानक यूरिया टैंक के ब्लास्ट होने पर आग और तेजी से बढ़ गई। आग की चपेट में टायर व केबिन आ गया। लोगों ने नगर पालिका परिषद अनूपपुर के फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। हालंाकि इस दौरान चालक यह नहीं समझ पाया कि टायर फटने से आग लगी, या यूरिया टैंक के फटने से आग फैली। माना जाता है कि यूरिया टैंक में धुंआ निकलने के बाद बिस्फोट से आग ने तेजी से आसपास के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते केबिन जल गया। चालक ने बताया कि वाहन मालिक अशोक मिश्रा निवासी सतना को जानकारी दे दी गई है। वहीं नगरपालिका के फायर ब्रिगेड की सक्रियता के कारण पास ही खड़ी अन्य वाहन सहित कोई जनहानि नहीं हो पाई है।
-------------------------------------------------

सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में क्या हुआ कि पलभर में जलकर हो गया खाक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
