scriptये क्या?.. शराब के नशे में छात्रों ने कन्या छात्रावास परिसर में लगाई छलांग, शोर मचाने पर भागे छात्र | What is this? .. Alcohol students drown in the girl hostel premises | Patrika News

ये क्या?.. शराब के नशे में छात्रों ने कन्या छात्रावास परिसर में लगाई छलांग, शोर मचाने पर भागे छात्र

locationअनूपपुरPublished: Sep 05, 2018 09:08:26 pm

Submitted by:

shivmangal singh

ये क्या?.. शराब के नशे में छात्रों ने कन्या छात्रावास परिसर में लगाई छलांग, शोर मचाने पर भागे छात्र

अधीक्षिका की सूचना पर स्कूल प्रबंधक ने कलेक्टर से की छात्रों की शिकायत, सुरक्षा पर लगे सवालिया निशान
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के शासकीय आवासीय एकलव्य स्कूल परिसर अब छात्रों के शराब पीने तथा तोडफ़ोड़ करने का स्थल बन गया है। जहां एकलव्य स्कूल के छात्रों ने शराब के नशे में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं के लिए बने छात्रावास की दीवार कूद अंदर प्रवेश कर गए। जिसके खिलाफ ४ सितम्बर को स्कूल प्राचार्य ने ऐसे छात्रों के लिए बयान को दर्ज करते हुए कन्या छात्रावास परिसर के वार्डन की सूचना पर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई, जिसपर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि २ सितम्बर की रात लगभग १० बजे कक्षा १२वीं के आधा दर्जन छात्रों ने शराब के नशे की हालत में एकलव्य बालक छात्रावास से लगे शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की छात्रावास परिसर की बॉउंड्रीबॉल छलांग कर परिसर के अंदर घुस आए। जहां छात्रावास की भृत्य और वार्डन ने शोर मचाना आरम्भ किया, जिसके बाद छात्र पुन: दीवाल फांदकर वापस लौट आए। बताया जाता है कि छात्र शराब के नशे की हालत में थे, जो कन्या छात्रावास परिसर से लौटने के उपरांत अपने छात्रावास में जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। बालक छात्रावास में लगे कांच तथा खिड़कियों के कांच को तोड़ डाले। यहीं नहीं अपने कक्ष में पहुंचकर अन्य छात्रों को भी परेशान करते हुए उत्पात मचाया। घटना की सूचना मिलने पर स्कूल प्राचार्य ने मौके पर पहुंचकर नशे की हालत में पाए गए छात्रों को एक कक्ष में बंद दिया था। साथ ही १०० डायल वाहन को सूचना देकर जानकार दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस भी समझाईश देकर वापस लौट आई। इस मामले में ३ सितम्बर को प्राचार्य ने उत्पाती छात्रो के बयान लिए। जिसमें छात्रों ने यह बताया कि २ सितम्बर की शाम वे परिसर से भागकर अनूपपुर मुख्य बाजार से शराब खरीदकर पीए थे। वहीं छात्रों का कहना था कि इससे पूर्व बालक छात्रावास के पीछे चिकन पकाते हुए शराब पी थी। इस पूरे मामले में प्राचार्य ने बालक छात्रावास के वार्डन द्वारा अबतक कोई सूचना नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई तथा वार्डन की सूचना पर बालकों द्वारा मचाए गए उत्पात पर कलेक्टर से शिकायत की। जानकारी के अनुसार शासकीय एकलव्य आवासीय परिसर में कन्या शिक्षा परिसर सहित शासकीय आवासीय एकलव्य स्कूल संचालित हैं, जिसमें लगभग ४०० छात्र-छात्राएं अध्ययरनरत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो