अनूपपुर

ये क्या? मप्र सहायक वाणिज्यिक कर संघ ने दी अनिश्चिितकालीन हड़ताल की चेतावनी

ये क्या? मप्र सहायक वाणिज्यिक कर संघ ने दी अनिश्चिितकालीन हड़ताल की चेतावनी

अनूपपुरFeb 15, 2018 / 09:01 pm

Rajan Kumar Gupta

वेतन विसंगति सुधार नहीं करने पर वाणिज्यिक कर विभाग के तीनों संघों ने दिया अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
अनूपपुर। मप्र. सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी संघ, मप्र वाणिज्यिक कर निरीक्षक संघ एवं मप्र कराधान सहायक संघ तीनों संवर्गो के सम्पूर्ण मप्र. कार्यकारी एवं राजपत्रित अधिकारी का वर्ष 2008 से शासन द्वारा घोषित किए छठवां वेतनमान तथा उनमें अबतक बने विसंगति को लेकर 12 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। वहीं इंदौर के कराधान सहायक संघ वाणिज्यिक कर निरीक्षक संघ एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी संघ के लगभग 250 लोगों ने चेतक चैम्बर के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। संघ के सदस्यों का कहना है कि शासन द्वारा 15 फरवरी तक वेतन विसंगतियों को दूर नहीं किया गया तो आगामी 19 फरवरी से तीनों संघों के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उनका कहना है कि राज्य सेवा परीक्षा से चयनित कार्यकारी अधिकारियों व राजपत्रित अधिकारियों का ेवेतनमान 2800 एवं 3600 ग्रेड बैंड पर नियमित किया गया था। लेकिन शासन द्वारा इसमें कुछ समय बाद संशोधित किया गया एवं शासन द्वारा तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक, जिला सहायक आबकारी अधिकारी का वेतनमान ग्रेड पे 4200 पर एवं तहसीलदार, पुलिस उपनिरीक्षक एवं आबकारी उपनिरीक्षक का 3600 ग्रेड पे पर नियत कर दिया।
——————–
स्वरोजगार मेला में बढ़-चढ़ कर बैगा युवक युवतियों ने लिया हिस्सा
आजीविका मिशन द्वारा विशेष स्वरोजगार मेला का हुआ आयोजन
अनूपपुर। प्रदेश की विशेष जनजातियों के युवाओं के स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिले के जैतहरी विकासखंड मुख्यालय में विशेष जनजाति बैगा के युवक युवतियों के लिए स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर अजय शर्मा तथा जिपं सीईओ केवीएस चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला अनूपपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जपं जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने की। स्वरोजगार मेला में जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, जपं सीईओ संतोष बाजपेयी, जिला प्रबंधक आनंद शर्मा उपस्थित रहे। स्वरोजगार सम्मेलन में कुल 165 बैगा युवक युवतियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार करने के लिए अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन, जिला उद्योग एवं व्यापार, उद्यानिकी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के विभागीय प्रतिनिधियों के साथ साथ, बैगा युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके स्वरोजगार ? रोजगार ??ार स्थापना के लिए आईएलएफएस एवं एसआईएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————————————–

Home / Anuppur / ये क्या? मप्र सहायक वाणिज्यिक कर संघ ने दी अनिश्चिितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.