scriptयहां हाथ धोते वक्त फिसलकर कुएं में गिरे दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर | While washing hands here, two youths slipped and fell in the well, one | Patrika News

यहां हाथ धोते वक्त फिसलकर कुएं में गिरे दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

locationअनूपपुरPublished: Jun 28, 2022 11:57:54 pm

Submitted by:

Rajan Kumar Gupta

बिदरी कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

While washing hands here, two youths slipped and fell in the well, one

यहां हाथ धोते वक्त फिसलकर कुएं में गिरे दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 किमी दूर जमुड़ी गांव के गौठियान मोहल्ला में 27 जून की रात बिदरी कार्यक्रम में शामिल हुए 38 वर्षीय युवक शिशुपाल की मौत कुंए में गिरने के कारण हो गई। बताया जाता है कि कुंआ बिना जगत का बना हुआ है, जहां मृतक अपने चचेरे भाई के साथ खाना खाने के उपरांत हाथ धोने के लिए पहुंचा था। लेकिन इसी दौरान अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरा, जिसमें चचेरे भाई को गंभीर चोटें आई है। जिला अस्पताल पुलिस सहायता चौकी के अनुसार ग्राम जमुड़ी के गौठियान टोला में सोमवार की रात गांव में प्रचलित धार्मिक कार्यक्रम बिदरी का आयोजन चौरा में किया गया था। जिसमें गाव के लोगो के साथ गौठियान मोहल्ले के 38 वर्षीय शिशुपाल सिंह पिता बाबूलाल सिंह भी सम्मिलित हुआ। रात करीब 10-11 बजे के आस पास खाना-पीना करने के बाद शिशुपाल अपने चचेरे भाई रामपाल के साथ खेत में बने जगत विहीन कुआं के आस-पास हाथ धोने गया। तभी अचानक दोनों लोग अंधेरे होने के कारण कुंआ की वास्तविक को समझ नहीं आए और अनियंत्रित होकर जा गिरे। इस घटना में संभवत: शिशुपाल सिंह के सिर कुंए की दीवार में लगे किसी ईंट या पत्थर से जा टकराया और सिर फट गया। गंभीर चोट के कारण वह कुंए के पानी में डूब गया। जबकि रामपाल सिंह को तैरना आता था, तैरते हुए दीवार के सहारे बचा रहा। इस दौरान कुंए के अंदर से ही मदद की आवाज लगाकर आस पास मौजूद ग्रामीणों की मदद मांगता रहता। आवाज सुनकर लोगों ने रस्सी की मदद से रामपाल को बाहर निकाला। वहीं शिशुपाल जो पानी के अंदर रहा की खोजबीन कर देर रात उसे भी बाहर निकालने में सफलता पाई। ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमें ड्यूटी डॉक्टर ने जांच में शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक मंसाराम मार्को ने 28 जून की सुबह शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो