भोजन की तलाश में बुढार से अहिरगवां रेंज के कातुरदोना पहुंचे जंगली हाथी, घरों को पहुंचाया नुकसान
जोहिला किनारे राजस्व क्षेत्र में जमाया डेरा, वनविभाग ने आसपास के गांवों को किया सतर्क
अनूपपुर
Updated: April 23, 2022 12:08:09 pm
अनूपपुर। शहडोल के बुढार वनपरिक्षेत्र से अनूपपुर की सीमा में प्रवेश किए तीन हाथियों का झुंड अब चौरादादर से आगे बढ़ते हुए लमसरई, तरंग और तरंग में समय व्यतीत करने के उपरांत अब अहिरगवां रेंज के जोहिला नदी के पास राजस्व क्षेत्र कातुरदोना में अपना डेरा जमाया है। जहां पास ही बहती जोहिला से पानी की जरूरतों के साथ गर्मी से बचने नदी में अठखेलियां कर नदी जल का आनंद ले रहे हैं। हालांकि यहां से वनपरिक्षेत्र की सीमा दूर है। अहिरगवां वनपरिक्षेत्र सहायक राजू ने बताया कि गुरुवार के दिन वन परिक्षेत्र अहिरगवां के लमसरई बीट के कक्ष क्रमांक 90, 85 एवं 84 में पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम बॉर्डर से होते हुए घाटा गांव पहुंचा था। जहां घाटा गांव निवासी इंद्रबत्ती बाई पति स्व. सूरज सिंह गोंड़ के घर में तोड-फोड़म मचाने के साथ घर के अंदर रखा अनाज खा गए थे। इसके बाद जोहिला नदी के किनारे होकर वाशिंगडोगरी गांव में रामकरण यादव के मकान की परछी को क्षतिग्रस्त कर रखे सामानों को चटकर गए थे। इसके बाद जोहिला नदी के किनारे से तरंग गांव से होकर शुक्रवार की सुबह कातुरदोना गांव पहुंचे हैं। हाथियों के कातुरदोंना पहुंचने पर वन अमले को आसपास के गांवों में तैनात कर ग्रामीणों को सर्तकता बरतने और सुरक्षा उपाय में मुनादी करा दी है। इसके साथ हाथियों पर निगरनी रखने वनअमले को भी तैनात किया है। विदित हो कि तीन हाथियों का झुंड पिछले २२ दिनों से अनूपपुर वनमंडल सहित शहडोल वनक्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में अब दशहत का माहौल बन गया है। वनपरिक्षेत्र सहायक राजू ने बताया कि गुरुवार की शाम हाथियों के दल के लमसरई से निकलने पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवंा अभिचल त्रिपाठी, परिक्षेत्र सहायक करपा बृजलाल अढाली, परिक्षेत्र सहायक अहिरगवां राजू केवट, परिक्षेत्र सहायक खरसोल जेपी साहू, थाना करनपठार एवं पुलिस चौकी सरई की पुलिस, वनरक्षक ओमप्रकाश सिंह धुर्वे, रणविजय सिंह के साथ सुरक्षा श्रमिक फायर वॉचर व संबंधित ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों हाथियों के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं।
बॉक्स: अनूपपुर में खाने की कमी, डिंडौरी की ओर मूवमेंट की आशंका
वनपरिक्षेत्र सहायक राजू बताते हैं कि अब तक हाथियों के लगातार मूवमेंट से यह बात स्पष्ट हो गई है कि हाथियों को अनूपपुर में उनके अनुसार पर्याप्त भोज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वे लगातार मूवमेंट कर रहे हैं। जिसमें अब हाथी भी भांप चुके हैं कि अनूपपुर में उनके लिए पर्याप्त खाने की फसल या गर्मी से बचने नदी-नालों का अभाव। जिसमें वनविभाग अमला यह अनुमान लगा रहे हैं कि हाथियों का झुंड अब जोहिला को पार कर डिंडौरी सीमा की ओर बढ़ जाएगा। अगर डिंडौरी की ओर नहीं मूवमेंट करता है तो यह पुन: राजेन्द्रग्राम की ओर वापसी भी कर सकता है।
----------------------------------------------

भोजन की तलाश में बुढार से अहिरगवां रेंज के कातुरदोना पहुंचे जंगली हाथी, घरों को पहुंचाया नुकसान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
