कल इस शख्स ने भालू से किए थे दो-चार हाथ, जिंदगी की जंग में हो गया खामोश
वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग ने दी आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध का आश्वासन
अनूपपुर
Published: June 02, 2022 10:01:52 pm
अनूपपुर। जैतहरी वनपरिक्षेत्र के गोबरी बीट अंतर्गत गोबरार नाला के पास १ जून की दोपहर भालू के हमले में घायल हुए ६२ वर्षीय दस्सू सिंह पिता लपटू सिंह की आखिरकार इलाज के दौरान रात के समय मौत हो गई। चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल ने शव का पंचनामा तैयार कर २ जून की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। इस मौेक पर परिजनों को वनविभाग की ओर से प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की गई। वन मंडलाधिकारी डॉ. अब्दुल अलीम अंसारी ने बताया कि दोपहर के समय झाईंताल निवासी दस्सू सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ लकड़ी काटने गोबरार नाला के पास गए थे। जहां भालू ने दस्सू सिंह के उपर हमला कर दिया। इसमें भालू ने नाखून और दांतों से शरीर के अनेक हिस्सों पर जख्म बना दिए थे। इसमें अधिक रक्त का बहाव हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने दस्सू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुरूआत इलाज में चिकित्सकों ने राहत की बात कही थी। उस समय इलाज जारी था, लेकिन बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अधिक रक्त स्त्राव के कारण मौत का कारण माना जा रहा है। वहीं वन मंडलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को शासकीय योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मृतक तेंदुपत्ता संग्रहण समिति का सदस्य होगा तो बीमा योजना के तहत भी लाभ प्रदान कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को मृतक के हर संभव सहायता के लिए निर्देशित किया गया है।
पांच साथियों के साथ पहुंचा था जंगल, दो बार लगातार भालू ने किया हमला
दोपहर को दस्सू सिंह अपने पांच अन्य साथियों पूरन सिंह, लल्लू सिंह, शुक्ला सिंह, धनी सिंह, महोखी सिंह के साथ सुबह १० बजे के आस पास गोबरी के जंगल में लकड़ी काटने के लिए गए हुए थे। जहां दोपहर २ बजे के आस पास बीट कक्ष क्रमांक 303 गोबरार नाला के पास अचानक जंगल से निकले एक भालू ने दस्सू सिंह पर हमला कर दिया। भालू को देखते ही अन्य साथी अपनी जान बचाकर भाग निकले। जबकि दस्सू सिंह भालू से अकेले ही लड़ता रहा। इस दौरान भालू ने लगातार दोबार हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
वर्सन:
घटना के बाद विभागीय स्टाफ ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुरूआती स्थिति सुधारजनक लग रही थी। लेकिन अधिक रक्त बहाव के कारण इलाज के दौरान घायल दस्सू सिंह की मौत हो गई। विभाग की ओर से जो भी सहायता बनेगी परिजनों को लाभ दिलाया जाएगा।
डॉ. एए अंसारी, वन-मंडलाधिकारी अनूपपुर।
-----------------------------------------------

कल इस शख्स ने भालू से किए थे दो-चार हाथ, जिंदगी की जंग में हो गया खामोश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
