script

दुष्कर्म करके नाबालिग को पत्थर मारकर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने पकड़ा

locationअनूपपुरPublished: Dec 01, 2018 02:10:56 pm

Submitted by:

shubham singh

नाबालिग ने घरवालों को बताने की कही थी बात

young boy misdeed with teenger

young boy misdeed with teenger

अनुपपूर। करपठार थाना क्षेत्र के ग्राम बघाड़ी में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ ज्यादती कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 21 वर्षीय युवक सतीश सिंह गोंड़ पिता सोनू सिंह गोंड़ बघाड़ी गांव का ही निवासी बताया जाता है। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते का कहना है कि घटना 23 नवंबर की है। मृतिका के चाचा प्रसादी सिंह ने शिकायत में बताया था कि उसके छोटे भाई स्व. अमर सिंह की छोटी पुत्री गंगा सिंह के खेत मे लगे सरई के पेड़ पर फांसी से झूल रही है।
साथ ही उसके चेहरे पर गंभीर चोट
के निशान भी बने हैं। पुलिस ने शव
का पंचनामा तैयार कर पीएम
उपरांत अज्ञात के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच आर्भ की। डॉक्टरों
की टीम द्वारा मृतिका के साथ
ज्यादती होने की पुष्टि की। जहां
अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 के
साथ धारा ३76 (3) 3,4 पाक्सो
एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई। ग्रामीणों
से पूछताछ में संदेही के रूप में
सतीश उर्फ जद्दी को पूछताछ के
लिए लाया गया। जहां आरोपी सतीश ने अपना
जुर्म कबूल करते हुए मृतिका के
साथ ज्यादती करने की बात कही।
आरोपी के अनुसार मृतिका इस बात
को अपने घर मे बताने की बात
कहने लगी। तब बचने के लिए उसने पास मे
पड़े पत्थर से मृतिका के माथे नाक
वा आंख पर प्रहार कर मौत के घाट
उतार दिया। साथ ही उसी की चुनरी
से सरई के पेंड़ से फांसी लगाकर
उसे लटका दिया। बताया जाता है
कि इस कार्रवाई में सहायक
उपनिरीक्षक अमीन खान, कमल
किशोर चंदेल, आरक्षक अंकित
कुमार, दिलीप सिंह, जितेन्द्र ठाकुर,
विमल सिंह, मोहन मरावी, महिला
आरक्षक सविता मार्को, चालक
योगेन्द्र परमार शामिल रहे।

इधर छत से गिरकर वृद्ध की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर ग्राम में गुरुवार की
दोपहर बैसाखू कोल के छत में
ढलाई के लिए लगाए गए
सेंटरिंग को देखने चढ़े 60
वर्षीय वृद्ध रामचरण पिता साई
बैगा की छत से गिरकर मौत हो
गई। बताया जाता है कि गिरने
के दौरान सिर में चोट लगने के
कारण मौके पर ही संासे उखड़
गई। घटना की सूचना पुलिस
को दी गई, जहां मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव का
पंचनामा तैयार कर पीएम
उपरांत परिजनों को सौंप
दिया। पुलिस मर्ग कायम कर
जांच कर रही है। बताया गया
कि उक्त मामले में पुलिस ने
अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
देखना यह है कि उक्त में आगे
कया कार्रवाई होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो