बेजुबान पंछियों के साथ मवेशियों के संरक्षण में युवा आए आगे , पानी और खाना की बनाई व्यवस्था
युवाओं ने कहा-पत्रिका अभियान से बेजुबान पक्षियों की बचेगी जान
अनूपपुर
Published: April 14, 2022 12:05:49 pm
अनूपपुर। धूप की तीखी गर्मी और झुलसाते वातावरण में बेजुबान पक्षियों को बचाने पत्रिका द्वारा चलाए गए पक्षी मित्र अभियान में बुधवार १३ अप्रैल को नगर वासियों के द्वारा दर्जनों स्थानों पर सकोरे लगाकर पक्षियों के पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था बनाया। साथ ही मवेशियों के पानी पीने के लिए भी कुछ स्थानों पर नाद रखे। इस मौके पर बेजुबान पक्षियों को बचाने नियमित दाना-पानी की व्यवस्था बनाने व उनके संरक्षण के लिए लोगों को भी जागरूक करने संकल्प लिया। जबकि प्रत्येक घरों में इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए सकोरे लगाकर उनके लिए पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था करने की बात कही। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र भट्ट एवं होटल व्यवसायी अमित जैन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर सकोरे लगाए गए। और पक्षियों के पेयजल एवं भोजन का इंतजाम किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या को देखते हुए पत्रिका के द्वारा चलाया गया पक्षी मित्र अभियान सराहनीय है। जो कि आमजन को पक्षियों को गर्मियों में होने वाले परेशानियों को सामने लाते हुए उनके लिए सकोरे लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को आगे आना चाहिए, क्योंकि पक्षी भी पर्यावरण संतुलन के एक कारक है। वातावरण में उनकी चहचहाट बनी रही, इसलिए लिए जरूरी है कि इनका संरक्षण हो।
बॉक्स: सैकड़ों स्थानों पर सकोरे लगाने की तैयारी
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र भट्ट ने कहा कि अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोतमा नगर के विभिन्न स्थानों में और सकोरे स्थापित किए जाएंगे। प्रयास होंगे होंगे कि सैकड़ों स्थानों पर सकोरे उपलब्ध कराते हुए दाना पानी रखने की व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे कि ग्रीष्म ऋतुु में पक्षियों की भूख प्यास से जान पर आफत ना बने। सकोरे लगाए जाने के दौरान टिबलू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
बॉक्स: गौ संरक्षण के लिए लगाया गया नाद
कोतमा के युवाओं के द्वारा सकोरे के साथ ही मवेशियों तथा अन्य पशुओं के संरक्षण के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए नाद लगाए गए हैं। जहां पानी भर कर पेयजल की व्यवस्था की गई है।
----------------------------------------------

बेजुबान पंछियों के साथ मवेशियों के संरक्षण में युवा आए आगे , पानी और खाना की बनाई व्यवस्था
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
