अनूपपुर

पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक की लाश

नशे की हालत में डूबने से मौत की आशंका, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण आएंगे सामने

अनूपपुरOct 30, 2019 / 08:37 pm

Rajan Kumar Gupta

पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक की लाश

अनूपपुर। कोतवाली थाना से दो किलोमीटर दूर अनूपपुर धान विपणन केन्द्र से करहीबाह गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बनी पुलिया के नीचे २९ अक्टूबर की सुबह २६ वर्षीय युवक राजेश कोल पिता रामदास कोल निवासी वार्ड क्रमांक ६ सामतपुर की संदिग्धावस्था में शव पाया गया। शव चंदास नदी के किनारे से चंद मीटर की दूरी पर लगभग २-३ फीट की पानी में डूबा था। घटना की सूचना रवि पनिका ने पुलिस और उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। विवेचक एसआई महिपाल प्रजापति ने बताया कि सुबह ७.३० बजे के आसपास रवि पनिका ने घटना की जानकारी दी, जिसमें शव को नदी किनारे से चंद फांसले पर डूबा पाया। मृतक के शरीर पर कहीं चोंट के निशान नहीं पाए गए। सम्भावना है कि १०-१२ फीट उंची पुलिया से नीचे गिरने के दौरान मृतक के नाक और ढोढ़ी में हल्की खरोंच आए होंगे। परिजनों का कहना है कि राजेश कोल अनूपपुर बाजार क्षेत्र लक्ष्मण गुप्ता के किराना दुकान में कार्य करता था, २८ अक्टूबर को परीवा होने के कारण दुकान बंद थी। शाम ७ बजे आसपास पूजा कर प्रसाद वितरण के बाद घर से बाहर निकला था। लेकिन सुबह तक नहीं लौटा था। डॉक्टरों की जांच के अनुसार मृतक शराब पी रखी थी, और सम्भावना है कि नशे की हालत में पुलिया से नीचे गिरने तथा पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा कर पाएंगी, जांच में जुटी है।
————————————————————-

Home / Anuppur / पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक की लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.