District Hospital: 7.50 करोड़ रु.लागत का नया भवन स्वीकृत, निर्माण को 8 हेक्टेयर भूमि की तलाश, प्रशासन ने शुरु की तैयारी
जिला अस्पताल: अस्पताल को 100 बिस्तर का नया भवन स्वीकृत, प्रशासन ने शुरु की तैयारी।
- भविष्य में मेडीकल कॉलेज की संभावना देख, प्रशासन ने अस्पताल निर्माण के लिए तीन जगह देखी जमीन।
अशोकनगर
Published: March 04, 2022 09:27:45 pm
अशोकनगर. जिला अस्पताल को साढ़े सात करोड़ रुपए लागत का 100 बिस्तर भवन शासन ने स्वीकृत किया है। आने वाले वर्षों में मेडीकल कॉलेज की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण के लिए एक ही जगह पर आठ हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरु कर दी है, इसके लिए चार जगहों पर जमीन देखी गई है और जल्द ही जगह चिन्हित कर निर्माण शुरु कराया जाएगा।
वर्तमान जिला अस्पताल भवन 100 बिस्तर क्षमता का है और इसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा 200 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। दो दिन पहले ही अस्पताल को शासन ने 100 बिस्तर क्षमता का नया भवन स्वीकृत किया है, लेकिन जिला अस्पताल परिसर में इसके निर्माण के लिए पर्याप्त जगह न होने से नई जगह तलाशी जा रही है। इससे नई जगह पर ही जिला अस्पताल की नई भवन का निर्माण शुरु किया जाएगा, ताकि भविष्य में होने वाले विस्तारीकरण के दौरान निर्माण के लिए जगह की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े। क्योंकि यह परिसर जिला अस्पताल भवन के लिए पर्याप्त नहीं है।
कुछ साल बाद मेडीकल कॉलेज, तो तलाश रहे 8 हेक्टेयर जमीन-
प्रशासन का प्लान है कि नए स्वीकृत हुए इस भवन को ऐसी जगह बनाया जाए, जहां जिला अस्पताल के विस्तारीकरण के लिए पर्याप्त जगह हो। साथ ही आने वाले कुछ वर्षों में जिले को मेडीकल कॉलेज की भी संभावना है। लेकिन मेडीकल कॉलेज के लिए 300 बिस्तर अस्पताल होना जरूरी है। इससे प्रशासन का प्लान है कि जहां पर कम से कम आठ हेक्टेयर भूमि आवंटित कर नए भवन का निर्माण शुरु किया जाए, ताकि एक ही परिसर में 300 बिस्तर अस्पताल तैयार हो सके और भविष्य में जिले को मेडीकल कॉलेज भी मिल सके।
चार जगहों पर देखी जमीन, जल्द होगी चयनित-
प्रशासन ने इस नए स्वीकृत अस्पताल भवन के निर्माण के लिए शहर में चार स्थानों पर जमीन देखी है। पहले बरखेड़ी के पास जमीन देखी गई थी, इसके बाद पलकाटोरी पर जमीन देखी गई। वहीं शुक्रवार को विधायक जजपालसिंह जज्जी के साथ एसडीएम डॉ.नेहा जैन, तहसीलदार व पटवारी पहुंचे और दो जगहों पर जमीन देखी गई। इस दौरान कलेक्टर बंगला के पीछे खाली पड़ी शासकीय भूमि को देखा गया, साथ ही टोरिया स्थित मॉडल स्कूल के पास भी अस्पताल के लिए जमीन देखी गई है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही शहर में इन चारों जगहों में से जमीन चयनित कर ली जाएगी।
यह भी खास-
- कोरोना काल में मरीजों की भीड़ बढऩे और जगह न होने की वजह से जिला अस्पताल में गैलरी में भी मरीजों को भर्ती करना पड़ा था, इससे नए भवन की मांग उठी थी।
- वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के दौरान घोषणा कर जिला अस्पताल को 100 बिस्तर से प्रोन्नत कर 200 बिस्तर क्षमता का किया गया था।
- बरखेड़ी के पास प्रशासन ने जिला अस्पताल के लिए जमीन देखी, जहां पर लोगों ने विरोध जताया था और गांव की उस जगह से उन्हें हटाने का आरोप भी लगाया था।
- पलकाटोरी पर जिस जगह पर स्वास्थ्य विभाग ने जमीन चयनित की, वह जगह पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित हो चुकी है, उसी तरफ डॉक्टर कॉलोनी है।
वर्जन-
दो दिन पहले ही साढ़े सात करोड़ रुपए लागत का 100 बिस्तर अस्पताल भवन स्वीकृत हुआ है। कुछ साल बाद मेडीकल कॉलेज भी स्वीकृत हो सकता है, इससे भविष्य को देखते हुए नई जगह पर जिला अस्पताल पर जमीन देखी जा रही है और हमारा प्लान जल्द ही इस नए भवन का निर्माण शुुरु कराना है।
आर उमा महेश्वरी, कलेक्टर

अस्पताल को 100 बिस्तर का नया भवन स्वीकृत, प्रशासन ने शुरु की तैयारी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
