script15 year old boy dies of electrocution in Bamnai Ashoknagar | पिता मना करते रहे पर मामा की शादी में खींच ले गई मौत, जानिए कैसे थमीं 15 साल के बच्चे की सांसें | Patrika News

पिता मना करते रहे पर मामा की शादी में खींच ले गई मौत, जानिए कैसे थमीं 15 साल के बच्चे की सांसें

locationअशोकनगरPublished: Feb 11, 2023 01:16:42 pm

Submitted by:

deepak deewan

पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ashoknagar11feb.png
पंप चालू करते समय करंट से दर्दनाक मौत

अशोकनगर. पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.