अशोकनगरPublished: Feb 11, 2023 01:16:42 pm
deepak deewan
पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
अशोकनगर. पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।