घटना जिले के रेहटवास रेलवे स्टेशन पर बुधवार-गुरुवार रात की है। जीआरपी के मुताबिक, प्वाइंटमेन पिपरई निवासी 52 वर्षीय अनरतलाल अहिरवार और उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 28 वर्षीय जुबेद खान रात करीब साढ़े 9 बजे रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पास जांच करने गए हुए थे। रात 12 बजे तक नहीं लौटे तो स्टेशन मास्टर ने जाकर देखा, जहां दोनों के शव क्षत-विक्षत पड़े मिले। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के जरिए स्टेशन को दी गई, जहां से जीआरपी मौके पर पहुंची। बता दें कि, प्वाइंटमेन जुबेद खान के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बायोडाटा लेकर पहुंचे समर्थक नेता, पैर छूकर मांगा टिकट
फेल्युअर होने से क्लेंप बांधने गए थे पॉइंट्समेन
चर्चा है किस, रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर फेल्युअर हो गया था और पिपरई की टीम करने आई थी। उसी जगह ये दोनों प्वाइंटमेन क्लेंप बांधने गए हुए थे। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना भोपाल-जोधपुर ट्रेन से होना मानी जा रही है। रेलवे के मुताबिक, मामले की जांच शुरु कर दी गई है और दो-तीन दिन में घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी।
क्लेंप बांधने गए थे दोनों कर्मचारी
जीआरपी थाना अशोकनगर एएसआई राजेंद्र शर्मा का कहना है कि, रेहटवास स्टेशन से करीब 400 मीटर दूर रात करीब साढ़े 9 बजे की ये घटना है, काफी देर तक दोनों प्वाइंटमेन लौटकर नहीं आए। इसपर स्टेशन मास्टर ने उनकी खोजबीन शुरु की तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि, आगे ट्रैक पर दो शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर रात करीब 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। शुरुआती पड़ताल में ये भी सामने आ रहा है कि, फेल्युअर हुआ था और यह दोनों क्लेंप बांधने गए हुए थे। एक मृतक का शव भेज दिया है, दूसरे के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।