scriptशाहरुख खान के खिलाफ दर्ज केस में जांच शुरु,सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला.. | Investigation into the case started against SRK, property damage case | Patrika News

शाहरुख खान के खिलाफ दर्ज केस में जांच शुरु,सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला..

locationअशोकनगरPublished: Feb 16, 2017 12:11:00 pm

Submitted by:

guest user

फिल्म के प्रमोशन के लिए कोटा आए शाहरुख खान के खिलाफ कोटा जीआरपी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जीआरपी ने रेलवे प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं और उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं।

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan

फिल्म के प्रमोशन के लिए कोटा आए शाहरुख खान के खिलाफ कोटा जीआरपी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जीआरपी ने रेलवे प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं और उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं।
शाहरुख खान के खिलाफ दर्ज केस में जांच शुरु कोटा में फिल्म प्रमोशन के दौरान रेलवे ने दर्ज कराया था सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला जयपुर फिल्म के प्रमोशन के लिए कोटा आए शाहरुख खान के खिलाफ कोटा जीआरपी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जीआरपी ने रेलवे प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं और उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं। 
जीआरपी पुलिस ने बताया कि पिछले महीने की चौबीस तारीख को शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए ट्रेन से टै्रवल कर रहे थे। उस समय वे कोटा के प्लेट फार्म नंबर एक पर भी रुके थे और अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए रेलवे स्टेशन पर कुछ गिफ्ट भी उछाले थे। उन गिफ्ट्स को लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी और वहां पर भगदड़ मच गई थी।
 भगदड़ के दौरान खाने-पीने की कुछ ट्रॉलियां पलट गई थी और साथ ही वीआईपी गेट भी टूट गया था। उस समय वहां पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ जवानों के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य कुछ लोगों के भी बयान लिये गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो