अशोकनगरPublished: Nov 13, 2022 12:35:29 pm
deepak deewan
गाय-बैलों के लिए बनाए गुड़ के लडडू, औषधीय लड्डू से बने रहेंगे सेहतमंद
अशोकनगर. जिले में पशुओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. गाय-बैलों और अन्य घरेलू पशुओं के लिए औषधीय लड्डू तैयार किए गए हैं. ये सभी गौशालाओं में भेजे जा रहे हैं. शहर में आवारा घूम रहे गाय बैलों को भी खिलाए जाएंगें ताकि पशुओं में सर्दी सहने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।