कार्रवाई पर विवाद: सीएमओ से उपयंत्री ने की बहस, सीएमओ ने कहा जुर्माना दो तो उपयंत्री बोला क्यों दें
अतिक्रमण पर चालान बनाने पहुंची नपा टीम, तो बनी विवाद की स्थिति।
अशोकनगर
Published: April 28, 2022 08:56:39 pm
अशोकनगर. नालियों पर छज्जे बनाकर व सामान रख किए गए अतिक्रमण व दुकानों के बाहर कचरा पड़ा देख सीएमओ ने चालानी कार्रवाई की तो दुकानदारों व नपा टीम में विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान उपयंत्री ने सीएमओ से बहस की, सीएमओ ने कहा जुर्माना दो तो उपयंत्री बोला क्यों दें जुर्माना। साथ ही दुकानदारों ने भी टीम को घेर लिया और तेज आवाज में बहस करने लगे, तहसीलदार पहुंचे तो उपयंत्री ने उनसे भी बहस की।
गुरुवार को सीएमओ प्रियंकासिंह नपा टीम के साथ गांधी पार्क, स्टेशन रोड और बाजार में पहुंचीं, जहां नाली पर पत्थर रख किया गया अतिक्रमण व गंदगी देख नाराजगी जताई। साथ ही दुकानों के चालान बनाकर जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान बाजार की संकरी गली में सीएमओ पहुंची तो बर्तन दुकान के आगे वही स्थिति देख चालान बनाया और जुर्माना भरने कहा, लेकिन दुकान पर लड़कियां बैठी थीं, जिन्होंने जुर्माना देने से इंकार कर दिया और कहा कि पापा आएंगे वही देंगे। कुछ देर बाद राजेश सिंघई पहुंचे और अपनी दुकान का चालान बनता देख बहस करने लगे। जिन्हें तेज आवाज ंमें बहस करते देख अन्य दुकानदार भी एकत्रित हो गए और नपा टीम को घेरकर विरोध जताया व बहस की।
राजेश सिंघई बोले मैं भी सरकारी कर्मचारी, क्यों दूं जुर्माना-
राजेश सिंघई ने सीएमओ से कहा कि मैं भी सरकारी कर्मचारी हूं, साथ ही कहा कि वह जलसंसाधन विभाग में उपयंत्री हैं। बहस हुई तो जानकारी मिलते ही तहसीलदार रोहित रघुवंशी पहुंचे और तहसीलदार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी होकर तुम दुकान कैसे चला रहे हो, तो राजेश सिंघई ने कहा कि दुकान मेरी पत्नी के नाम है। इस बीच बहस शुरु हो गई तो तहसीलदार ने फटकार लगाई और मौके से ही कलेक्टर को मामले की जानकारी दी।
कार्रवाई: दुकानों से वसूला 21 हजार रुपए का जुर्माना-
दुकानों के बाहर नाली पर अतिक्रमण व दुकानों का कचरा बाहर पड़ा देख सीएमओ ने दुकानों से जुर्माना वसूल किया और कुछ सामान को उठाकर नपा टीम ने ट्राली में भी भर लिया। इस दौरान दुकानों से 500 से एक हजार रुपए जुर्माना लिए गए और करीब 21 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। साथ ही सीएमओ ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन-
दुकानदारों ने सामान रख नालियों पर अतिक्रमण कर लिया, इससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। बाजार में बर्तन की दुकान पर जुर्माना बनाया तो उपयंत्री की बेटियों ने देने से इंकार कर दिया। बाद में राजेश सिंघई आए और उन्होंने खुद को जल संसाधन विभाग का उपयंत्री बताया। मेरी टीम से अभद्रता की और मुझसे भी बहुत ऊंची आवाज में बात की।
प्रियंकासिंह, सीएमओ नपा अशोकनगर
पता चला कि नपा की जुर्माने की कार्रवाई के दौरान विवाद हो रहा है तो मैं पहुंचा। बहस करने वाले ने खुद को शासकीय कर्मचारी बताया, मैंने कहा शासकीय कर्मचारी होकर इस तरह की बात कर रहे हो और कलेक्टर को जानकारी दी। उपयंत्री पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रोहित रघुवंशी, तहसीलदार
राजेश सिंघई जलसंसाधन विभाग में उपयंत्री है और ईसागढ़ में पदस्थ है। ड्यूटी के दौरान वह घर कैसे पहुंचा, इसके बारे में जानकारी नहीं है।
अशोककुमार, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग अशोकनगर

कार्रवाई पर विवाद: सीएमओ से उपयंत्री ने की बहस, सीएमओ ने कहा जुर्माना दो तो उपयंत्री बोला क्यों दें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
